घाघरा. चिल्ड्रेन एकेडमी इंग्लिश मीडियम प्लस टू स्कूल रन्हे घाघरा में शुक्रवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती मनायी गयी. विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने मेजर ध्यानचंद को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें दौड़, बैलून रेस, बैलून स्टेपिंग, रस्साकशी, कुर्सी दौड़ समेत कई खेलों में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. निदेशक विजय साहू ने बताया कि 29 अगस्त 1905 को इलाहाबाद में जन्मे ध्यानचंद ने कठिन परिश्रम व लगन से पूरी दुनिया में भारतीय हॉकी का परचम लहराया. उन्हें हॉकी का जादूगर यूं ही नहीं कहा गया, बल्कि उनके खेल ने भारत को ओलिंपिक में कई स्वर्ण पदक दिलाये. मौके पर विजय साहू, मीना देवी, रीना मिंज, रश्मि टोप्पो, प्रेमचंद कुमार, अजीत लकड़ा, राहुल नाग, माइकल उरांव, दुर्गावती कुमारी, आरती कुमारी, तारामणि देवी, शोषण गुलाब सुरीन, रेशमा केरकेट्टा, निधि लकड़ा, विभा लकड़ा, अनूप कुजूर, आरती तिर्की, दिव्यानी कुमारी, अंजनी कुमारी आदि मौजूद थे.
फुटबॉल टूर्नामेंट छह सितंबर से
पालकोट. प्रखंड के डहुडांड़ गांव के खूंटीटोली पेटसेरा रोड जामडांड़ मैदान में शिक्षक दिवस पर स्व बालचंद साहू स्मृति चार दिनी जोड़ा खस्सी फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन छह सितंबर से होगा. यह जानकारी खेल कमेटी के मुख्य संरक्षक दिलीप कुमार साहू ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

