गुमला. भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला कमेटी गुमला की बैठक रविवार को सर्किट हाउस गुमला में हुई. बैठक में जिला कमेटी का विस्तार करने तथा एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक व मूलवासियों की समस्याओं पर विचार किया गया. साथ ही समस्याओं के निदान के लिए जिलांतर्गत हर प्रखंड में प्रखंड स्तरीय कमेटी बनाने व नये सदस्यों को कमेटी से जोड़ने का निर्णय लिया गया. बैठक में कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष संजय रवि राज, प्रदेश महासचिव मधुसुदन कुमार, आजाद समाज के पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष यदुनंदन नायक, रांची जिला प्रभारी अनूप कुमार लाल, जिलाध्यक्ष कृष्णा नायक, मंगल इंदवार, शंकर रजक, महादेव राम, दुर्गा राम, राकेश राम, कृष्णा नगेसिया, सूरज भगत, विनोद उरावं, रेखा देवी, विजेता मिंज, आरती देवी, रवि राम, अविराज नायक, प्रदीप लोहरा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

