गुमला. भरनो प्रखंड के करंज थाना स्थित अंबेरा गांव में दो जंगली भालुओं ने मां बेटी पर हमला कर घायल कर दिया. दोनों की स्थिति नाजुक है. अंबेरा से दोनों को रेफरल अस्पताल सिसई में भर्ती कराया गया. जहां से सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार लालमुनी देवी अपनी सात महीने की बेटी को लेकर गांव के ही किराना दुकान में कुछ सामान खरीदने गयी थी. इसके बाद शाम साढ़े छह बजे दोनों मां बेटी वापस घर आ रहे थे. तभी अचानक जंगल से दो जंगली भालू निकल आये और लालमुनी व उसकी बेटी पर हमला कर दिया. लालमुनी द्वारा हल्ला करने के बाद ग्रामीण चिल्लाते हुए पहुंचे, तो भालू भाग गया. लेकिन भागने से पहले भालुओं ने मां बेटी को बुरी तरह से घायल कर दिया था. बताया जा रहा है कि भालुओं के हमले के बाद लालमुनी अपनी सात माह की बेटी को बचाने में लग गयी. कुछ देर तक भालुओं से वह अकेले जूझती रही. इधर, रात साढ़े आठ बजे सिसई से गुमला सदर अस्पताल मां बेटी को लाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

