गुमला. गुमला को बाल विवाह मुक्त बनाने को लेकर लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान ने विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया. संस्थान के सचिव सीपी यादव ने कहा कि भारत को 2030 तक बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार के दृढ़ निश्चय और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक साल पूरे होने के मौके पर लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान ने 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान शुरू किया है. गुमला जिले के विभिन्न विद्यालयों, राजकीय उत्क्रमित मवि सोंगरा और कार्तिक उरांव मवि पुटो में छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह, बाल मजदूर व यौन शोषण को लेकर जागरूक किया गया. बाल विवाह से होनेवाले दुष्परिणाम को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही शिक्षकों द्वारा बाल विवाह रोकथाम पर संदेश लिया गया. अभियान का उद्देश्य उस पूरे परिवेश को ध्वस्त करना है, जो बाल विवाह के फलने-फूलने में मदद करते हैं. लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान जिले में बाल विवाह खात्मे के लिए जमीन पर काम कर रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक सुरेश भगत, रत्ना कुमारी, रुक्मणी कुमारी, सावित्री उरांव और लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान के कार्यकर्ता दिनेश गोप, राजेश साहू, कर्णावती कुमारी, बासो देवी की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

