गुमला. कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला में बाबा कार्तिक उरांव की पुण्यतिथि मनायी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव थीं. कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षा संकाय की छात्राओं ने प्रस्तुत मंगलाचरण से हुई. जनजातीय विभाग समेत विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें लोक गीत, नृत्य, समूह गान और प्रेरक प्रस्तुतियां शामिल थीं. प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रसन्नजीत मुखर्जी ने स्वागत भाषण में कार्तिक बाबा के जीवन दर्शन, उनके जनसेवा भाव, वैज्ञानिक दृष्टि और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए उनके बहुमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि कार्तिक उरांव केवल एक नेता नहीं, बल्कि ज्ञान, संघर्ष, शिक्षा व सामाजिक न्याय के प्रतीक थे. गीताश्री उरांव ने पिता कार्तिक बाबा के संघर्ष, उनके सपनों व आदिवासी समाज के लिए उनके निरंतर प्रयासों को याद किया. उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कार्तिक उरांव ने शिक्षा, तकनीक, विज्ञान व सामाजिक चेतना के मार्ग पर चलने की सीख दी थी. आज युवा पीढ़ी यदि इन मूल्यों को आत्मसात कर लें, तो झारखंड में का भविष्य स्वर्णिम होगा. जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने शिक्षा एवं खेल में उत्कृष्ट स्थान रखने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी सांस्कृतिक पहचान पर गर्व करते हुए आगे बढ़ना चाहिए और समाज के विकास में अपनी निर्णायक भूमिका निभानी चाहिए. कार्यक्रम का समापन डॉ कंचन कुमारी ने प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन से हुआ. उन्होंने महाविद्यालय परिवार, मुख्य अतिथि, शिक्षकों, छात्रों और आयोजन समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कार्तिक बाबा का जीवन हम सभी के लिए अनंत प्रेरणास्रोत है. उनका संघर्ष, समर्पण और दृष्टि आने वाली पीढ़ियों को निरंतर मार्गदर्शन देती रहेगी. मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अभिनय कुमार, डॉ आशुतोष झा, डॉ जीव भवानी रजक, डॉ दीपक प्रसाद, डॉ शैलेंद्र कुमार, प्रो राजेश रंजन, प्रो नीलम प्रतिमा मिंज, प्रो मंती कुमारी, प्रो सरिता, प्रो अनुतालान मिज, प्रो शिल्पी, डॉ मनोज कुमार साहू, डॉ सिलास डहंगा, मनोज कुमार, डॉ रंजीत कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार भोगता, डॉ प्रेमचंद उरांव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

