24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

जतरा खूंटा विवाद सुलझाने पर बनी सहमति

भरनो स्टेडियम के हैंडओवर को लेकर बैठक

भरनो. भरनो प्रखंड मुख्यालय में नवनिर्मित प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का निर्माण कार्य भौतिक रूप से पूरा हो चुका है, लेकिन सामाजिक व प्रशासनिक समन्वय की कमी के चलते अब तक स्टेडियम का विधिवत हस्तांतरण नहीं हो पाया है. इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को बीडीओ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों, पड़हा समिति, ग्राम प्रधानों एवं सामाजिक अगुवाकारों की उपस्थिति में बैठक हुई. बैठक में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व स्टेडियम का उद्घाटन कर कार्यक्रमों के लिए इसका उपयोग करने पर चर्चा हुई. परंतु स्टेडियम निर्माण स्थल पर पूर्व से स्थापित जतरा खूंटा व महापुरुषों की प्रतिमाओं को लेकर कुछ विवाद हैं, जो हस्तांतरण की प्रक्रिया में बाधक बने हैं. बताया गया कि वर्ष 2007 से संयुक्त पड़हा समिति द्वारा ललित टाना भगत की अगुवाई में उक्त स्थान पर भगवान बिरसा मुंडा और जतरा टाना भगत की प्रतिमाएं स्थापित कर जतरा का आयोजन किया जाता रहा है. बाद में सरकारी प्रक्रिया के तहत वहीं स्टेडियम का निर्माण कर दिया गया, जिससे जतरा खूंटा स्टेडियम के भीतर ही रह गया है. इस विषय पर बैठक में विस्तृत चर्चा हुई और सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सहमति जतायी कि स्टेडियम का उद्घाटन जल्द किया जाये. साथ ही जतरा खूंटा को विधिपूर्वक अन्यत्र स्थानांतरित कर वहां महापुरुषों की प्रतिमाएं पुनः स्थापित की जायें. ललित टाना भगत ने जानकारी दी कि 20 जुलाई को संयुक्त पड़हा समिति की विशेष बैठक आयोजित होगी, जिसमें सभी ग्राम प्रधान, पड़हा एवं सामाजिक अगुवाकार शामिल होंगे. बैठक में सभी बिंदुओं पर निर्णय लेकर प्रशासन को सूचित किया जायेगा. बीडीओ ने स्पष्ट किया कि 25 जुलाई तक निर्णय लेकर स्टेडियम उद्घाटन की प्रक्रिया पूरी कर ली जानी चाहिए, ताकि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम उसी स्थान पर आयोजित किया जा सके. बैठक के बाद सभी प्रतिनिधियों ने स्टेडियम का भौतिक निरीक्षण किया और उसे प्रखंड के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बतायी. उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधियों में प्रमुख पारसनाथ उरांव, कांग्रेस नेता पतितपावन शाही, पंसस जहांगीर आलम, मुखिया प्रतिनिधि शिव केशरी, कपिल गोप, पड़हा अध्यक्ष लढ़ुवा उरांव, ललित टाना भगत, ग्राम प्रधान दिनेश उरांव, तेतरा उरांव, पूर्व मुखिया रतिया उरांव, जुगल उरांव, राजेंद्र उरांव, बप्पी उरांव समेत अन्य लोग शामिल थे. बैठक में स्टेडियम के अंदर बिरसा मुंडा, जतरा टाना भगत, तिलका मांझी, भीमराव आंबेडकर आदि महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित करने की भी बात कही गयी. सभी ने स्टेडियम के जल्द शुभारंभ पर बल दिया, जिससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिल सके और सामाजिक कार्यक्रमों को भी उचित मंच उपलब्ध हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub