: संत अन्ना मध्य प्लस टू उच्च विद्यालय दाउद नगर पुग्गु गुमला में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. फोटो लगा दीजियेगा 7 गुम 5 में स्कूल के एचएम व शिक्षक 7 गुम 6 में नृत्य करतीं छात्राएं 7 गुम 7 में कार्यक्रम में छात्र छात्राएं प्रतिनिधि, गुमला संत अन्ना मध्य प्लस टू उच्च विद्यालय दाउद नगर पुग्गु गुमला में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ हुआ. कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने हिंदी, नागपुरी, राजस्थानी, गुजराती, छत्तीसगढ़ी, मराठी, पहाड़ी, आसामी नृत्य, झांकी व नाटक जैसे रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर ललिता टोप्पो ने कहा कि शिक्षक दीपक हैं. वे खुद जलकर दूसरों के जीवन को रोशन करते हैं. गुरु ही विद्यार्थी के जीवन में ज्ञान, संस्कार और प्रेरणा के दीपक जलाते हैं. शिक्षकों के साथ ही समर्पण से ही विद्यालय और बच्चों का विकास होता है. शिक्षक हमेशा बच्चों को सत्य की राह पर चलने व जीवन के संघर्षों से लड़ने के लिए सिखाते हैं. शिक्षकों का सम्मान कर हर विद्यार्थी का धर्म है. इससे पूर्व विद्यालय परिसर में मिस्सा बलिदान किया गया. मुख्य अनुष्ठाता फादर अगुस्टीन कुजूर ने मिस्सा बलिदान किया. मौके पर फादर अगुस्टीन ने कहा कि विद्यार्थियों का सफल जीवन व भविष्य शिक्षकों में हाथ में रहता है. शिक्षक सभी विद्यार्थियों को समान दृष्टि से देखें. विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान देने के साथ ही संस्कारी भी बनायें. फादर अगुस्टीन ने शिक्षकों से अपील किया कि वे सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के बतायें मार्ग पर चले और बच्चों का भविष्य हर प्रकार से बेहतर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. मौके पर सिस्टर सोसन, सिस्टर प्रेमिका, सिस्टर जसिंता, सिस्टर निर्मला, प्रियंका, ललिता, सोसंती, किरण, मरियम, अंजना, गुलाबी, निशि, रोजलिन, एलिस, खुशबु, रेशमा, अनिमा, स्वाति, अलका, मनीषा, सुक्ति, फाएजल, ओलविन, प्रदीप, कमल, पौल, राम, संजय, संदीप, राकेश, अनुप, रितिक, निशित, अंकित सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चे व काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

