गुमला : लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से तृणमुल कांग्रेस प्रत्याशी चमरा लिंडा ने गुरुवार को नामांकन परचा भरा. श्री लिंडा ने गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी सह गुमला उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव को दो सेटों में अपना नामांकन पत्र सौंपा. नामांकन पत्र दाखिल करने के समय उनके साथ बंधु तिर्की, दिलीप चटर्जी, हुरा उरांव व संगीता कुमारी मौजूद थे. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि वे वर्ष 2004 से लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.
पिछली बार चुनाव में मात्र छह-सात हजार मत से पीछे रहे थे. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. उनसे जब यह पूछा गया कि पहले वे आदिवासी छात्र संघ में थे. लेकिन वे उसे छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं, तो ऐसे दल-बदलु को जनता वोट क्यों देगी? इस पर श्री लिंडा ने कहा कि अछासं आज भी उनकी अपनी पार्टी है. राजनीति के क्षेत्र में पैर जमाने के लिए अछासं में बहुत आंदोलन किया हूं. आज भी अछासं का सपोर्ट है. वहीं बंधु तिर्की ने कहा कि हमेशा की तरह हमारा चुनावी मुद्दा जल, जंगल और जमीन ही है. जो आदिवासियों का हक है. चुनाव में चमरा लिंडा के टक्कर में कोई नहीं है. लोहरदगा संसदीय क्षेत्र का समग्र विकास ही हमारा उद्देश्य है.