भरनो (गुमला) : प्रखंड के चमनपुर ग्राम निवासी शनि उरांव के घर को जंगली हाथी ने ध्वस्त कर लगभग 10 क्विंटल धान चट कर गये. इस घटना में शनि उरांव सहित परिवार के लोग घर के एक कोने में दुबक कर अपनी जान बचायी. शनि को लगभग 70 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है. उक्त घटना डेढ़ बजे रात की है. जानकारी के अनुसार शनि उरांव ने बताया कि बुधवार की रात परिवार के सभी खाना खा कर सो रहे थे. लगभग डेढ़ बजे जंगली हाथी ने जोर से चिंघाड़ लगायी.
इसके बाद हमलोगों की नींद खुल गयी. इतने में एस्बेस्टस व कच्चे मकान का दीवार गिरने की आवाज आने लगी. ठीक इसके बगल के कमरे में परिवार के सभी लोग सोये थे. मेरे पुत्र सुनील उरांव हल्का दरवाजा खोल कर देखा कि एक जंगली हाथी धान खाने में मशगूल था. उसने अविलंब दरवाजा बंद कर घर के अंदर रात भर कोने में दुबक कर जान बचायी. सुबह होने पर देखा कि एस्बेस्टस के दो कमरे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं. साथ ही उस कमरे में रखे 10 क्विंटल धान को हाथी ने चट कर दिया है. डीएफओ आशुतोष कुमार को घटना की जानकारी मोबाइल पर देकर मुआवजे की मांग पीड़ित ने की है. श्री कुमार ने आश्वस्त किया है कि घटना की जानकारी लिखित रूप से जिला कार्यालय को सौंपें. ताकि प्रक्रिया के अनुरूप मुआवजा प्रदान किया जा सके.