प्रतिनिधि, गुमला
रायडीह प्रखण्ड के झंगरीलुका डैम में नहर की खुदाई में लगे दो जेसीबी चालकों का बुधवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने लेवी की मांग को लेकर अपहरण कर लिया. इसमें एक चालक मोहम्मद परवेज गुरुवार की सुबह को किसी प्रकार भागकर थाना पहुंच गया है. जबकि दूसरा चालक परवेज अंसारी की हत्या हो गयी है.
गुरुवार के देर रात को पुलिस ने बैगटोली जंगल से शव बरामद किया है. इधर, अपराधियों की चंगुल से भागे मो परवेज को गंभीर चोट लगी है. उसका रायडीह अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है बुधवार की रात आठ बजे जब दोनों चालक काम कर रहे थे. तभी 6- 7 की संख्या में अपराधी पहुंचे. दोनों को अपहरण कर घने जंगल में ले गये. इसमें परवेज अंसारी को अपराधी किसी दूसरे स्थान पर ले गये.
कुछ देर के बाद जंगल में बांधकर रखे मोहम्मद परवेज को कहा कि तुम्हारे दोस्त को मार दिया. इतना सुनने कर बाद मोहम्मद परवेज हिम्मत जुटाकर भागा. वह पहाड़ से छलांग लगा दिया. जिससे उसे चोट लगी है.
अपराधी पीछा करने लगे तो वह पेड़ पर चढ़ गया. रातभर पेड़ पर रहा और सुबह को थाना में आकर घटना की पूरी जानकारी दिया. इधर, पुलिस दूसरे चालक परवेज अंसारी को सुबह से खोज रही था, रात को उसका शव मिला.