टेंट हाउस के अंदर घटना को अंजाम दिया
कामडारा(गुमला) : कामडारा थाना क्षेत्र के टुरूंडू ग्राम निवासी रविंद्र प्रधान(35) की मंगलवार की रात 11 बजे दो अपराधी क्रमश: मुनु प्रधान व सुखदेव तोपने उर्फ टउ ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई बलवीर प्रधान व पिता बिरसा प्रधान ने संयुक्त रूप से बताया कि मंगलवार की रात रविंद्र प्रधान मेरे घर बैठ कर खाना खा रहा था. इसी क्रम में लगभग 11 बजे दोनों अपराधी घर पहुंच कर रविंद्र प्रधान को सोने के लिए उसके प्रधान टेंट हाउस बुला कर ले गये. जहां दोनों अपराधियों ने मिल कर रविंद्र प्रधान की हत्या कर शव को टेंट हाउस के भीतर छोड़ कर बाहर से ताला बंद कर फरार हो गये.
बुधवार की सुबह परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद कुछ पता नहीं चलने पर रविंद्र के टेंट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने ताला लटका पाया. ताला लटका देख कर परिजन बातचीत के क्रम में नाली में खून बहता देख टेंट हाउस का ताला तोड़ा. ताला तोड़ने पर रविंद्र का शव पड़ा देखा. जिसकी सूचना कामडारा थाना को देने पर पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में कर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.