गुमला : लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के लिए चुनाव की अधिसूचना विगत 15 मार्च को जारी हो चुका है. इस दौरान कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी अपना नामांकन करा चुके हैं. जबकि कई अन्य राजनीतिक पार्टियां नामांकन पत्र खरीद चुके हैं. अब गुमला जिला में चुनावी माहौल पूरी तरह गरम हो चुका है. वहीं चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा वाहनों की धर-पकड़ भी शुरू कर दी गयी है. अभी तक छोटा-बड़ा मिला कर लगभग 70 वाहन जब्त किये जा चुके हैं.
सभी जब्त वाहनों को पीएइ स्टेडियम-2 में रखा गया है. वाहन मालिकों का कहना है कि वे लोग जरूरी काम से बाहर जा रहे थे. लेकिन रोड पर तैनात पुलिस जवानों ने वाहन जब्त कर लिया. यहां तक कई वाहन मालिकों के पास वाहन जमा करने का परचा भी बना हुआ है. इलेक्शन ड्यूटी के लिए वाहन जमा करने की तिथि निर्धारित की गयी है. लेकिन निर्धारित तिथि से पहले से वाहन जब्त किया जा रहा है.