29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : एंथ्रेक्स का कहर, मरी हुई बकरी व सुअर का मांस खाने से दो की मौत, नौ बीमार

गुमला : सिमडेगाजिला के बाद गुमला जिला स्थित कामडारा प्रखंड में भी एंथ्रेक्स फैल गया है. कामडारा प्रखंड के रामपुर गांव में एंथ्रेक्स बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है. बीते दो मई को सिरील सोरेंग (उम्र 40 वर्ष) एवं 17 मई को जेवियर सोरेंग (उम्र 36 वर्ष) की मौत हो चुकी है. […]

गुमला : सिमडेगाजिला के बाद गुमला जिला स्थित कामडारा प्रखंड में भी एंथ्रेक्स फैल गया है. कामडारा प्रखंड के रामपुर गांव में एंथ्रेक्स बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है. बीते दो मई को सिरील सोरेंग (उम्र 40 वर्ष) एवं 17 मई को जेवियर सोरेंग (उम्र 36 वर्ष) की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 9 लोग पीड़ित हैं. पीड़ितों में दीप्ति सोरेंग (16 वर्ष), अनुराग सोरेंग (08 वर्ष) अनुरंजन सोरेंग उम्र 12 वर्ष, सरोज सोरेंग (42 वर्ष), सोमा लोहरा उम्र (35 वर्ष ) एवं दउरीशीमा सोरेंग (40) वर्ष शामिल हैं.

इसके अलावा पीड़ित दो लोगों को ईलाज के लिए परिजनों के द्वारा सिमडेगा ले जाया गया है. मृतक सीरिल सोरेंग की पत्नी सरोज सोरेंग ने बताया कि मृतक चार दिन पहले मृत सूअर का मांस खाया था. वही मृतक जेवियर सोरेंग की पत्नी दाउरी शीमासोरेंग ने बताया कि घटना से एक दिन पहले मृतक मरी हुई बकरी कामांस खाया था. पुरे मामले की जानकारी शनिवार को मिलने के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमकेएम शाही मेडिकल टीम के साथ रामपुर गाँव पहुँचे. सभी पीड़ित लोगों का इलाज करदवाइयाँ दी. साथ ही पुरे मामले से उच्चाधिकारियों को सुचना भेज दी गयी हैं .

क्या है एंथ्रेक्स

एंथ्रेक्स एक जानलेवा बिमारी है, जो बैक्टरिया से फैलती है. यह बीमारी संक्रमित जानवरों के ऊन, मांस, या खालों के संपर्क में से फैलता है. एंथ्रेक्स बीमारी पहली बार चर्चा में तब आयी जब 2001 के में अमेरिकी आंतकी हमलों के दौरान, किसी ने अमेरिकी ट्रेन में एंथ्रेक्स फैला दिया था. जिससे पांच लोगों की मौत हो गयी थी और 22 लोग बीमार हो गए थे.

लक्षण

भूख की कमी, बुखार, गरदन में सूजन, पेट दर्द, उल्टी जैसे कई लक्षण है जो इस बीमारी के संक्रमण के बाद पाये जाते हैं. इस बीमारी के इलाज के लिए आमतौर पर एंटीबॉयोटिक का इस्तेमाल होता है. संक्रमण के बाद तुरंत चिकित्सक के पास जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें