सोमवार की रात दरवाजा तोड़ कर घर में घुसे अपराधी
बसिया : बसिया थाना अंतर्गत गांगाडा में सोमवार रात 10 बजे 25 से 30 हथियारबंद अपराधियों ने घर का दरवाजा तोड़ कर चुकु केरकेट्टा (60) की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. वहीं चुकु की पत्नी मंगरी केरकेट्टा एवं पुत्र चमरा केरकेट्टा के पीट कर घायल कर दिया. दोनों का इलाज रेफरल अस्पताल बसिया में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार चुकु केरकेट्टा का पांच पुत्र पेला केरकेट्टा, चमरा केरकेट्टा, लगनु केरकेट्टा, सुनील केरकेट्टा एवं सुमीत केरकेट्टा एवं दो पुत्री फुली केरकेट्टा एवं सुकरो केरकेट्टा हैं. इनमें से तीन फुली केरकेट्टा, लगनु केरकेट्टा एवं सुनील केरकेट्टा घटना के समय घर पर नहीं थे. तीनों रांची में रह कर पढ़ाई करते हैं. घटना की रात खाना खा कर सभी अपने-अपने घरों में सो रहे थे. रात करीब 10 बजे 25 से 30 हथियारबंद अपराधियों ने घर का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. जब दरवाजा नहीं खुला तो अपराधियों ने टांगी से काट कर दरवाजा तोड़ा और घर के अंदर सो रहे चुकु केरकेट्टा एवं पत्नी मंगरी केरकेट्टा को बाहर निकाला और पिटाई करने लगे. ठीक बगल में सो रहे चुकु के पुत्र चमरा केरकेट्टा को भी बाहर निकाला और बेरहमी से पिटाई की.
जिससे चुकु केरकेट्टा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं मंगरी केरकेट्टा एवं चमरा केरकेट्टा गंभीर रूप से घायल हो गये. मंगलवार की सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मंगरी केरकेट्टा एवं चमरा केरकेट्टा को घायल अवस्था में रेफरल अस्पताल में भरती कराया. चुकु केरकेट्टा के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया.
घटना के समय चुकु के बड़े पुत्र पेला केरकेट्टा बगल में स्थित घर में अपने परिवार के साथ सो रहा था. जब अपने पिता चुकु केरकेट्टा मां मंगरी केरकेट्टा एवं भाई चमरा केरकेट्टा की पिटाई कर रहे थे तो पेला केरकेट्टा घर के अंदर स्थित एक छेद से निकल भागा और अपनी जान बचायी. अपराधियों ने अपने साथ दो मोबाइल लेते गये. इस संबंध में डीएसपी एजरो बोदरा ने बताया कि घटना के पीछे पीएलएफआइ उग्रवादियों का हाथ हो सकता है. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है. घटना के संबंध में ग्रामीण कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. वहीं परिजनों ने भी घटना के संबंध में किसी से दुश्मनी की बात से इंकार कर रहे हैं.