भरनो : प्रखंड मुख्यालय में होली के दौरान विगत दो दिनों में चार अलग-अलग सडक दुर्घटना में अंबेरा गांव निवासी एकराम उरांव (18 वर्ष) की एक ट्रक-मोटरसाइकिल से सीधी टक्कर होने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये. घायलों में दिलीप बड़ाइक व मुजलिम मिरदाहा को बेहतर इलाज हेतु प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार विगत 16 मार्च को सायं लगभग सात बजे थाना के समीप बाइक और अल्टो कार की टक्कर में सुपा गांव निवासी मुजलिम मिरदाहा गंभीर रूप से घायल हो गया. सिर में उन्हें गंभीर चोटें आयी, प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. वह हीरो होण्डा मोटर साइकिल से अपने दो बच्चियों के साथ भरनो से वापस घर जा रहा था, इसी क्रम में गुमला से रांची की ओर जा रही अल्टो कार से टकरा गया. दूसरी घटना लगभग साढ़े आठ बजे रात्रि की है.
अंबेरा गांव निवासी एकराम उरांव अपने साथियों के साथ फागुन मेला देखने के लिए भरनो आया था. शाम होने पर वह अपने साथियों के साथ मठतुरिअंबा गांव में शराब का सेवन किया. तत्पश्चात वह अपने साथी के हीरो होंडा मोटर साइकिल जेएच-01एच-9487 को लेकर अपने गांव की ओर जा रहा था. इसी क्रम में दुम्बो के समीप सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में सीधा टक्कर मार दिया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. तीसरी घटना होली के दिन सायं लगभग पांच बजे खटको गांव निवासी दिलीप बड़ाइक, महेंद्र गोप, परदेशीया उरांव व एक अन्य एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर रांची की ओर से अपने घर जा रहे थे. दिलीप नशे की हालत में वाहन चला रहा था, इसी क्रम में सड़क खराब होने के कारण वह अपना संतुलन खो बैठा. मोटरसाइकिल सहित चारो गिर पड़े, जिससे दिलीप बड़ाइक को सिर में गंभीर चोट आयी है.
उसे बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया गया. चौथी घटना सोमवार को सायं लगभग साढ़े छह बजे की है, बेड़ो थाना क्षेत्र के पंडरिया गांव निवासी उदित मिंज अपने दो अन्य साथियों के साथ सिसई से बेड़ो की ओर तेज गति से जा रहा था. इस क्रम में स्कूल चौक के समीप खराब सड़क होने के कारण उसने अपना संतुलन खो दिया. जिससे मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें उदित मिंज को चोट आयी है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया.