गुमला : लोकसभा चुनाव में इस बार महिलाओं की सुरक्षा, कड़े कानून व छात्र हित के ध्यान के साथ विकास व भ्रष्टाचार मुक्त जिला बनाना ही मुख्य मुद्दा होगा. प्रभात खबर गुमला द्वारा शनिवार को शहरी क्षेत्र के महाविद्यालय में चुनावी चौपाल के आयोजन में इंटर द्वितीय वर्ष की छात्रओं ने बेबाक अपनी राय दी. जिसमें इंटर द्वितीय वर्ष की छात्र अमृता लकड़ा ने कहा कि जिले में अपराध चरम सीमा पर है. महिलाओं के साथ आये दिन बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही हैं. इस निमित महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष कदम उठाने की जरूरत है.
सुष्मिता लकड़ा ने कहा कि शिक्षित, स्वच्छ छवि, ईमानदार व्यक्ति ही सांसद बने जो क्षेत्र की समस्याओं को संसद भवन में रख कर समस्याओं का निराकरण करा सके. साथ ही छात्र हित के लिए भी ध्यान दें. मधुलता कुमारी ने कहा कि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी को दूर करने वाला सांसद हो. सांसद केंद्र की योजना को धरातल पर उतारने वाला हो. फुलमनी तिग्गा ने कहा कि छात्र शक्ति के हित में कार्य करने वाला हो. साथ ही क्षेत्र की वर्षो पुरानी मांग बाइपास सड़क, रेल लाइन व औद्योगीकरण की स्थापना कर जिले को रोजगारोन्मुख जिला बनाने वाला हो. सोनाली पांडेय ने कहा कि सांसद भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी को दूर करने वाला हो. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा व छात्र हित के लिए कार्य करने वाला हो. संतोषी कुमारी ने कहा कि हमारा जिला उग्रवाद प्रभावित है. उग्रवाद का सबसे अहम कारण क्षेत्र में बेरोजगारी है. इस निमित सांसद क्षेत्र के विकास योजनाओं को संचालित करने वाला होना चाहिए.