31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हटा पार्टियों का बैनर व पोस्टर

गुमला : लोकसभा चुनाव को पूर्ण कराने को लेकर तिथियों की घोषणा कर दी गयी है. इसी के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गया है. वहीं विगत सात मार्च को गुमला डीसी सह मुख्य निर्वाची पदाधिकारी वीणा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में गुमला […]

गुमला : लोकसभा चुनाव को पूर्ण कराने को लेकर तिथियों की घोषणा कर दी गयी है. इसी के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गया है. वहीं विगत सात मार्च को गुमला डीसी सह मुख्य निर्वाची पदाधिकारी वीणा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में गुमला में विभिन्न स्थानों पर लगाये गये राजनीतिक पार्टियों के पोस्टरों व बैनरों को हटाने का निर्देश दिया गया था. सात मार्च अंतिम तिथि थी.

होर्डिग व बैनर नहीं हटाने पर संबंधित राजनीतिक पार्टी को शो काउज करने की बात कही गयी थी. लेकिन उक्त निर्देश का अनुपालन अभी तक नहीं हुआ है. गुमला शहरी क्षेत्र में ही विभिन्न स्थानों पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों का बैनर अभी भी लगा हुआ है. दीवार पर वॉल पेंटिंग किया हुआ है. बिजली के पोल पर भी बैनर लगा है और बाइक में भी पार्टी का संबंधित चिह्न् लगा कर घुम रहे हैं लोग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें