Advertisement
महंगी पड़ी दोस्ती, यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार
कामडारा : कर्रा थाना क्षेत्र के नौरिंगा हुरूमटोली निवासी शिवा लोहरा को कामडारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शिवा के खिलाफ अरपहाड़ी गांव की रहने वाली एक युवती ने महिला थाना गुमला में बहला-फुसला कर लाने व यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जानकारी के अनुसार, शिवा दिल्ली […]
कामडारा : कर्रा थाना क्षेत्र के नौरिंगा हुरूमटोली निवासी शिवा लोहरा को कामडारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शिवा के खिलाफ अरपहाड़ी गांव की रहने वाली एक युवती ने महिला थाना गुमला में बहला-फुसला कर लाने व यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जानकारी के अनुसार, शिवा दिल्ली से कमा कर ट्रेन से अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में दुमका की लड़की से मुलाकात हुई थी, जो बिना टिकट यात्रा कर रही थी.
टीटी ने जब उसे पकड़ा, तो शिवा ने उसे जुर्माना देकर बचाया. उक्त युवती छह माह पूर्व अन्य लड़कियों के बहकावे में आकर कमाने के लिए दिल्ली गयी थी. लेकिन वहां की हकीकत से अवगत होने के बाद भाग कर दुमका चली गयी थी. इधर, रांची पहुंचते ही वह युवक व युवती आपस में काफी घुल मिल गये थे. दोनों एक साथ कर्रा के नौरिंग गांव आ गये, तो शिवा की पत्नी ने दोनों को भगा दिया. इसके बाद युवक उक्त युवती को अपने साथ लेकर अपने ससुराल कामडारा क्षेत्र के पारही गांव पहुंचा और रहने लगा. यह मामला कामडारा पुलिस तक पहुंची, तो दोनों को गिरफ्तार कर गुमला महिला थाना पहुंचा दिया, तभी युवती ने बहला-फुसला कर यौन शोषण का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक पांच बच्चों का पिता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement