Advertisement
स्वच्छ मन से आराधना करें : बिशप
पवित्र क्रिज्मा, बीमारों व दीक्षार्थियों के तेल की आशीष हुई पुरोहितों ने अपने पुरोहिताई जीवन के मकसद को दोहराया. गुमला : संत पात्रिक महागिरजाघर गुमला में मंगलवार को क्रिज्मा मास के अवसर पर कई अनुष्ठान संपन्न कराये गये. इसमें गुमला धर्मप्रांत के सभी 38 पल्ली के पुरोहित शामिल हुए. धार्मिक अनुष्ठान के मुख्य अधिष्ठाता गुमला […]
पवित्र क्रिज्मा, बीमारों व दीक्षार्थियों के तेल की आशीष हुई
पुरोहितों ने अपने पुरोहिताई जीवन के मकसद को दोहराया.
गुमला : संत पात्रिक महागिरजाघर गुमला में मंगलवार को क्रिज्मा मास के अवसर पर कई अनुष्ठान संपन्न कराये गये. इसमें गुमला धर्मप्रांत के सभी 38 पल्ली के पुरोहित शामिल हुए. धार्मिक अनुष्ठान के मुख्य अधिष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के बिशप पौल लकड़ा थे, जिनकी अगुवाई में संपूर्ण धर्मविधि संपन्न हुई.
बिशप द्वारा पवित्र क्रिज्मा तेल, बीमारियों का तेल व दीक्षार्थियों के तेल के लिए विशेष आशीष की गयी. वहीं पुरोहितों ने अपने पुरोहिताई जीवन के मकसद को दोहराया. बिशप ने अपने संदेश में कहा : ख्रीस्त विश्वासी अपने जीवन में हतोत्साहित न हों, बल्कि दृढ़ आत्मविश्वासी बनें. जिस प्रकार प्रभु यीशु ने कार्य किया है. हम उनके बताये मार्ग पर चलें.
ईश्वर सर्वशक्तिमान है. ईश्वर के प्रति विश्वास रखें. वे हमारे नजदीक हैं. हमारे हर दुख दूर करेंगे. प्रभु यीशु का जन्म मानव उद्धार के लिए हुआ था. वे ईश्वर के प्रिय पुत्र थे. धरती पर अवतरित हुए यीशु ने मानव को बुराई व पाप से बचाया. हम पवित्र सप्ताह में हैं. हम अपनी बुराई व पाप प्रभु के समक्ष प्रस्तुत करें, जिससे प्रभु हमारे पापों को क्षमा कर सकें. स्वच्छ मन से ईश्वर की आराधना में भाग लें.
प्रभु पापों की क्षमा करेंगे : फादर सीप्रियन : विकर जनरल फादर सीप्रियन कुल्लू ने कहा : प्रभु यीशु का मरना और फिर जीना यह मानवों के कल्याण के लिए था. हम उनकी तरह समस्त संसार के बारे में सोंचे. प्रभु दयालु हैं. पापों की क्षमा करेंगे. हम पुरोहित दूसरों के लिए काम करते हैं. मानव सेवा ही हमारे जीवन का लक्ष्य है.
मिस्सा पूजा में विभिन्न पल्ली के पुरोहित : मिस्सा पूजा में चैनपुर के डीन फादर पीटर तिर्की, फादर जेरोम एक्का, फादर सामुवेल कुजूर, फादर सीप्रियन केरकेट्टा, फादर जॉन अलबर्ट बाड़ा, फादर राजेंद्र, फादर जॉन एक्का, फादर रोशन, फादर प्रफुल एक्का, फादर अंसेलम एक्का, फादर राजेंद्र खेस, फादर बरनाबस, फादर पौल, फादर प्रदीप, फादर मनोहर खोया, फादर फ्लोरेंस गुड़िया, फादर कल्याण कुजूर, फादर संदीप, फादर अंसेलम, फादर मोजेस खलखो, फादर अगस्तुस, फादर सिरिल, फादर विजय, फादर रेमिस एक्का, फादर सोलोमन, फादर अंध्रीयस, फादर सुशील कुजूर, फादर रजत एक्का, फादर सीप्रियन एक्का, फादर मुक्तिलाल कुजूर, फादर जॉन डुंगडुंग, फादर आइजेक, फादर अमृत, फादर सुमन, फादर विनोद, फादर लिनुस, फादर अरुण कुजूर, फादर जॉन होरो, फादर राजू, फादर विलियम, फादर फुलजेंस, फादर जेबियर, फादर लाजरूस बेंग, फादर मानुवेल कुजूर, फादर याकुब बाड़ा, फादर जॉन होरो, फादर फुलजेंस डुंगडुंग, फादर निकोदिन व फादर अगस्तुस सहित कई लोग थे.
13 को शिष्यों के पैर धाेये जायेंगे :
गुमला के पल्ली पुरोहित फादर जेरोम एक्का ने बताया कि 13 अप्रैल को पुण्य वृहस्पतिवार पर गिरजाघर में छह बजे मिस्सा पूजा होगी. मौके पर जिस प्रकार प्रभु यीशु द्वारा अपने शिष्यों के पैर धोये गये थे, उसी प्रकार उनकी याद में बिशप द्वारा अपने शिष्यों के पैर धोये जायेंगे. वहीं 14 अप्रैल को पुण्य शुक्रवार अर्थात गुड फ्राइडे पर सुबह छह बजे से कार्यक्रम होगा. मौके पर पवित्र क्रूस की आराधना की जायेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement