Advertisement
पेंशनरों को परेशान नहीं करें: उपायुक्त
नगर भवन में जिला स्तरीय पेंशन अदालत लगायी गयी गुमला : नगर भवन में गुमला जिला स्तरीय पेंशन अदालत लगायी गयी. इसमें सेवानिवृत्त कर्मी शामिल हुए. उन्होंने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. उपायुक्त श्रवण साय ने कहा कि विभिन्न विभागों से पेंशन संबंधी 22 आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्राप्त आवेदन को अग्रेतर कार्रवाई के […]
नगर भवन में जिला स्तरीय पेंशन अदालत लगायी गयी
गुमला : नगर भवन में गुमला जिला स्तरीय पेंशन अदालत लगायी गयी. इसमें सेवानिवृत्त कर्मी शामिल हुए. उन्होंने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. उपायुक्त श्रवण साय ने कहा कि विभिन्न विभागों से पेंशन संबंधी 22 आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्राप्त आवेदन को अग्रेतर कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग एवं बैंक को भेज दिया गया है.
सेवानिवृत्त कर्मी को परेशान करना चिंता की बात है. सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को कभी न कभी सेवानिवृत्त होना है. सेवानिवृत्ति के पश्चात मिलने वाले लाभ के लिए पेंशन भोगियों को बिना वजह परेशान न करें. उन्होंने कहा पेंशन अदालतकामकसद पूरा होता नजर नहीं आ रहा है. सेवानिवृत्त कर्मियों की मृत्यु होने पर भी परिजन को लाभ नहीं मिलना खेदजनक है.
उन्होंने कहा कि पेंशन संबंधी मामलों में लापरवाही बरतने वाले कर्मी या पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पेंशनर समाज के अध्यक्ष ने बताया कि संबंधित कार्यालयों द्वारा कार्रवाई संबंधी प्रतिवेदन समय पर नहीं दिया जाता है. उन्होंने बताया जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय में गुमला जिला बनने के वक्त से ही कुछ विपत्र लंबित है, जिसका भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है. वित्तीय वर्ष 1971-73 की बात है. भविष्य निधि एवं अंतर वेतन का मामला लटका हुआ है. इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक से निराकरण कराने के लिए उपायुक्त से अपील की. चैनपुर से आये प्रखंड सचिव रामानुज शर्मा ने बताया शिक्षा विभाग में पेंशन संबंधित कागजात उपलब्ध कराने के बावजूद कार्रवाई नहीं होती है. कई लोगों को पेंशन नहीं मिली और पैसे के अभाव में उनकी मृत्यु हो गयी. मौके पर एसी आलोक शिकारी कच्छप व एसडीओ केके राजहंस सहित कई पदाधिकारी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement