14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा का लक्ष्य चरित्र निर्माण होना चाहिए

नशापान से दूर रहने के लिए किया प्रेरित गुमला : गुमला के संत इग्नासियुस हाई स्कूल में सोमवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया़ गोष्ठी में छात्रों के विकास पर चर्चा की गयी. अनुशासन पर बल दिया गया़ प्राचार्य फादर इरेनसियुस मिंज ने कहा कि संत इग्नासियुस स्कूल क्षेत्र के गरीब, कमजोर वर्ग, आदिवासियों […]

नशापान से दूर रहने के लिए किया प्रेरित
गुमला : गुमला के संत इग्नासियुस हाई स्कूल में सोमवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया़ गोष्ठी में छात्रों के विकास पर चर्चा की गयी. अनुशासन पर बल दिया गया़
प्राचार्य फादर इरेनसियुस मिंज ने कहा कि संत इग्नासियुस स्कूल क्षेत्र के गरीब, कमजोर वर्ग, आदिवासियों और पिछड़ी जातियों के उत्थान व विकास के लिए कटिबद्ध है़ गुमला जैसे पिछड़े जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 1934 में संत इग्नासियुस स्कूल की स्थापना की गयी. हमारा उद्देश्य एक बेहतर समाज का नवनिर्माण करना है. उन्होंने कहा कि शिक्षा का अंतिम लक्ष्य चरित्र निर्माण होना चाहिए़ हर विद्यार्थी ज्ञान से सामर्थ्यवान बनें. प्राचार्य ने अशिक्षा के कारण समाज में व्याप्त कुप्रथा व बुराइयों के बारे में भी जानकारी दी़ कहा कि अशिक्षा के कारण ही क्षेत्र में मानव तस्करी और पलायन जैसी समस्याएं व्याप्त है़
डायन-बिसाही के शक में निर्दोष की हत्या तक हो जा रही है़ इसका समाधान यही है कि चहुंओर शिक्षा का दीप जलाया जाये. कार्यक्रम को शिक्षक राजेश राय, केदारनाथ मिश्र व कामिल डुंगडुंग ने भी संबोधित किया़ अभिभावकों की ओर से अन्नपूर्णा देवी, ज्योति कुजूर, निर्मल टोप्पो व रामविलास साह आदि ने अनुशासन और लक्ष्य पर बल दिया़ साथ ही छात्रों को नशापान से दूर रहने के लिए प्रेरित किया़ मंच का संचालन शिक्षिका अजीता लकड़ा ने किया.
मौके पर फादर प्रफुल्ल, फादर फलोरेंस गुड़िया, फादर मनोहर खोया, नीलम प्रकाश लकड़ा, नेम्हा मिंज, रश्मि प्रभा प्रसाद, रामविनय मिश्र, नर्मदेश्वर पाठक व हीरालाल नाग सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र व काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें