गुमला : स्कूटर से मंदिर पूजा करने जा रहे दंपती को ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे बैंककर्मी की पत्नी प्रतिमा बनर्जी की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं पति प्रवीण कुमार बनर्जी घायल हो गये. यह घटना रविवार सुबह नौ बजे जिला मुख्यालय के जशपुर रोड स्थित बंगाली क्लब के समीप घटी. बैंक ऑफ इंडिया रायडीह शाखा के कैशियर प्रवीण कुमार बनर्जी की स्थिति खतरे से बाहर है.
घटना के बाद पुलिस पहुंची और शव को उठा कर अस्पताल ले गयी. लोगों के अनुसार, ट्रक ने स्कूटर में पीछे से धक्का मार दिया, जिससे प्रवीण सड़क किनारे फेंका गये, जबकि उनकी पत्नी बीच सड़क पर गिर गयी. पत्नी को कुचलते हुए ट्रक चालक भाग गया. पत्नी की मौत से प्रवीण सदमे में हैं.