12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दांपत्य जीवन को सुदृढ़ बनायें

सिमडेगा : सिमडेगा धर्म प्रांत के बीरू बिंधाईनटोली में धर्म प्रांतीय कैथोलिक महिला संघ का 19वां दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. अधिवेशन के पहले दिन कार्यक्रम का उदघाटन धर्म प्रांतीय आत्मिक सलाहकार फादर बेंजामिन केरकेट्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया. छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. बिंधाईनटोली प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों […]

सिमडेगा : सिमडेगा धर्म प्रांत के बीरू बिंधाईनटोली में धर्म प्रांतीय कैथोलिक महिला संघ का 19वां दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. अधिवेशन के पहले दिन कार्यक्रम का उदघाटन धर्म प्रांतीय आत्मिक सलाहकार फादर बेंजामिन केरकेट्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया. छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया.

बिंधाईनटोली प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने वंदना नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर मुख्य वक्ता क्षेत्रीय विश्वास प्रशिक्षण केंद्र रांची के निदेशक फादर विनय गुड़िया ने धार्मिक क्षेत्र में कैथोलिक दामपत्य जीवन के सुदृढ़िकरण विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि दामपत्य जीवन को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है. दामपत्य जीवन स्त्री-पुरुष का अटूट रिश्ता है. उस रिश्ते को समझने के लिये ईश्वरीय प्रेम को पहचानना होगा.

उन्होंने कहा कि ईश्वर ने महिला-पुरुष को अलग-अलग रूप में पैदा किया. दोनों के बीच जो अंतर है, उसे हमें समझना होगा. आपसी समझदारी के अभाव में दामपत्य जीवन में दरार पैदा होता है. पति-पत्नी एक दूसरे के पूरक होते हैं. फादर गुड़िया ने कहा कि महिलाएं अपने जीवन में ईश्वर को प्राथमिकता दें एवं पारिवारिक एवं धार्मिक जिम्मेवारी को सही ढंग से निभायें. कार्यक्रम में फादर सुलेमान तिर्की, फादर नेस्तोर कुल्लू, फादर थोमस सोरेंग, फादर इसीदोर केरकेट्टा, फादर जेवियर सोरेंग, फादर इसीदोर मिंज, फादर अमरूस डुंगडुंग, फादर भितुस केरकेट्टा, फादर रफायल केरकेट्टा, फादर सुमन, सिस्टर मरिना, सभा नेत्री सुचिता जोजो, अनिता रानी टोप्पो, सुशीला लकड़ा, मेरी टोपनो, जोसफा कुजूर, जोसफा सोरेंग, सिस्टर मधु के अलावा काफी संख्या में विभिन्न पल्लियों से महिलाएं उपस्थित थीं.

बाइबल क्विज प्रतियोगिता: कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के बीच बाइबल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सिमडेगा धर्म प्रांत के सात भिखारिएट के प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें सलगापोछ, तुमडेगी, जलडेगा, बीरू, सामटोली, लचड़ागढ़, कुरडेग, सलगापोछ भिखारिएट की महिलाएं शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें