दिन भर पत्नी संघ घूमा, रात में बना वहशी(3) हत्या में प्रयुक्त मुंगरा.(4) पुलिस के गिरफ्त में आरोपी.कुड़ू (लोहरदगा). कुडू थाना से 17 किमी दूर पहाड़ की तराई में बसे सलगी पंचायत का कोल्पारा गांव एक वहशी बाप के दरिंदगी पूरे जिले में चर्चित हो गयी. उसने अपने ही पूरे परिवार को मौत की घाट उतारने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया. कोल्पारा गांव के गुरुचरम मुंडा ने नींद में सो रहे बच्चों को बेरहमी से पीटा. बच्चे को बचाने गयी पत्नी को इस कदर पीटा कि वह खून से लथपथ हो गयी. आधे घंटे तक मारपीट करने के बाद आरोपी घर से भाग गया.दरवाजा बंद कर दिया घटना को अंजाम: कोल्पारा के ग्रामीणों ने बताया कि गुरुचरण मुंडा गांव में मजदूरी का काम करता था. घटना के दिन गुरुवार को दिन भर पत्नी व बच्चों के साथ रहा. पत्नी का हाथ पकड़ कर पूरे गांव में घूमा था. शाम में खाना खाने के बाद पांच बच्चों, पत्नी के साथ सो गया. अचानक लगभग दो बजे रात में गुरुचरण के घर से चीखने की आवाज आयी. जब वह घटना को अंजाम दे रहा था, उस समय लोग गहरी नींद में सो रहे थे. अंदर से दरवाजा बंद करते हुए आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. नींद में सो रहे बच्चे सुशांति कुमारी, शिशुपाल मुंडा उर्फ कोका, सीताराम मुंडा, अनिता कुमारी व संजीत मुंडा पर मुंगरा से हमला कर दिया. बीच-बचाव करने गयी पत्नी चिंतामनी देवी को पीटा. अंदर से दरवाजा बंद होने के कारण पत्नी बाहर नहीं आ पायी. इस घटना में गुरुचरण का विकलांग बेटा शिशुपाल मुंडा उर्फ कोका की घटनास्थल पर मौत हो गयी. दो बेटा सीताराम मुंडा एवं संजीत मुंडा, दो बेटी सुशांति कुमारी एवं अनिता कुमारी, पत्नी चिंतामनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. आधे घंटे बाद जब गुरुचरण की दरिंदगी थमी, घर के बाहर आया, तब पत्नी बाहर निकली व आसपास के ग्रामीणों को जगाया. इसके बाद सभी घायलों को बसारडीह व प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स, रांची रेफर किया गया, जहां सभी की हालत नाजुक बनी हुई है. सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा.एक साल से पागल का पड़ रहा है दौरा: ग्रामीणों ने बताया कि गुरुचरण मुंडा एक वर्ष पहले बंगाल कमाने गया था. एक माह काम करने के बाद रात में अचानक उग्र होकर चिल्लाने लगा. मारपीट अन्य लोगों के साथ करने लगा. साथ में गये मजदूरों ने उसे घर वापस पहुंचा दिया. तब से घर पर रह कर मेहनत-मजदूरी करता था. बीच बीच में कभी-कभी भयानक दौरा पड़ते ही उग्र हो जाता था. गुरुवार को भी दिन में दौरा पड़ा था. दिनभर पत्नी के साथ रहा. पता नहीं था कि रात में इतनी बड़ी घटना को अंजाम देगा. गुरुचरण के घर के सामने रहनेवले उनके चाचा बी कुठ नहीं समझ पा रहे हैं. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी को सुबह पांच बजे ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था, लेकिन एक घंटे बाद वह रस्सी खोल भाग गया, लेकिन जैसे ही पुलिस गांव पहुंची गांव में आ गया व दूर खड़ा होकर सबकुछ देख रहा था. आधे घंटे बाद पुलिस के समक्ष हाजिर हो गया. पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.अचानक उग्र हो गये : आरोपीआरोपी गुरुचरण मुंडा ने बताया कि खाना खाने के बाद सो गये थे. रात्रि में अचानक क्या हुआ पता नहीं चला. मुंगरा लेकर सबको मारने लगे. मुझे कुछ पता नहीं है कैसे क्या से क्या हो गया.जांच के बाद पता चलेगा आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक है या नहीं: थाना प्रभारीथाना प्रभारी रामाशीष पासवान ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक बच्चे की मौत हुई है. आरोपी की मानसिक स्थिति क्या है, जांच के बाद पता चलेगा.
BREAKING NEWS
दिन भर पत्नी संघ घूमा, रात में बना वहशी
दिन भर पत्नी संघ घूमा, रात में बना वहशी(3) हत्या में प्रयुक्त मुंगरा.(4) पुलिस के गिरफ्त में आरोपी.कुड़ू (लोहरदगा). कुडू थाना से 17 किमी दूर पहाड़ की तराई में बसे सलगी पंचायत का कोल्पारा गांव एक वहशी बाप के दरिंदगी पूरे जिले में चर्चित हो गयी. उसने अपने ही पूरे परिवार को मौत की घाट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement