घर से हथियार, कपड़ा के टुकड़े व दस्तावेज मिला मामला : रूपेश हत्याकांड, जब्त सामानों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जायेगा. 30 गुम 30 में दूसरे दिन भी खोजी कुत्ता का प्रयोग30 गुम 31 में इसी घर से मिले सामानप्रतिनिधि, घाघरानाथपुर के ठेकेदार रूपेश सिंह हत्याकांड के मामले में पुलिस ने सोमवार को पुटो रोड स्थित एक घर से एक धारदार हथियार, कपड़ा के टुकड़े व कुछ दस्तावेज जब्त किया है. साथ ही फोरेंसिक जांच के लिए घर से सामग्री का कुछ नमूना भी लिया है. ज्ञात हो कि रूपेश सिंह हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस खोजी कुत्ता का सहारा ले रही है. हत्या के तीसरे दिन सोमवार को खोजी कुत्ता के सहारे पुलिस साक्ष्य की तलाश में निकली थी. इसी क्रम में खोजी कुत्ता पुटो रोड स्थित एक मकान के ईद-गिर्द मंडराने लगा. घर पर ताला लटक रहा था. इस पर पुलिस पदाधिकारियों को कुछ शंका हुई और घाघरा सीओ समीप कच्छप की उपस्थिति में डीएसपी कपिंद्र उरांव व थाना प्रभारी राजेंद्र रजक ने भीम भोक्ता के घर का ताला तुड़वाया. इस घर से पुलिस ने एक धारदार हथियार, कपड़ा के टुकड़े व कुछ दस्तावेज जब्त किया है. डीएसपी ने बताया कि उक्त घर भीम भोक्ता नाम के व्यक्ति का है. घर पर कोई नहीं था. घर से कुछ सामान जब्त किये हैं. जब्त सामानों के जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जायेगा.
लेटेस्ट वीडियो
घर से हथियार, कपड़ा के टुकड़े व दस्तावेज मिला
घर से हथियार, कपड़ा के टुकड़े व दस्तावेज मिला मामला : रूपेश हत्याकांड, जब्त सामानों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जायेगा. 30 गुम 30 में दूसरे दिन भी खोजी कुत्ता का प्रयोग30 गुम 31 में इसी घर से मिले सामानप्रतिनिधि, घाघरानाथपुर के ठेकेदार रूपेश सिंह हत्याकांड के मामले में पुलिस ने सोमवार को […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
