रामगढ़ : बॉलीवुड के कलाकार सुनील शेट्टी गुरुवार को रांची से रामगढ़ पहुंचे. श्री शेट्ठी पूरी सुरक्षा के बीच रांची रोड स्थित जिमखाना क्लब में गुरुवार की दोपहर आये. दिन भर वे जिमखाना क्लब में शूटिंग करते रहे. इस दौरान भारी संख्या में उनके चाहनेवाले बाहर जमा हो गये.
पुलिस को क्लब के बाहर सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर लगाया गया था. इस दौरान प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगों का जमावड़ा भी बाहर लगा रहा. उधर, सिरका में फिल्म की शूटिंग के क्रम में एक फाइटर को चोट लगी, जिसे केंद्रीय चिकित्सालय नयीसराय अस्पताल लाकर प्राथमिक उपचार किया गया.