जारी (गुमला) : सिकरी तिलैयाटोली गांव के अनूप बाड़ा को उसके दोस्त सुरेश टोप्पो ने लाठी से पीट-पीट कर मार डाला. अनूप बाड़ा झारखंड मुक्ति मोरचा के सम्मेलन से भाग लेकर घर लौट रहा था.
इसी क्रम में वह खूंटी टोली के जनमैत देवी के घर गया. वहां अपने दोस्त सुरेश टोप्पो से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. आवेश में आकर सुरेश ने अनूप बाड़ा की जम कर पिटाई कर दी. अनूप की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने आरोपी सुरेश टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया है.