भरनो : झारखंड अलग राज्य विकास के लिए बना है. यहां खनिज संपदा प्रचूर मात्र में उपलब्ध है. परंतु सही दिशा में उपयोग करने की जरूरत है. राज्य में पारंपरिक सामाजिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन, कल्याण व उद्योग मंत्री चंपई सोरेन ने मंगलवार को प्रखंड के बरंदा गांव में आयोजित पड़हा जतरा मेला में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने बरंदा गांव में पड़हा भवन बनाये जाने की घोषणा किया. श्री सोरेन ने कहा कि अलग राज्य की लड़ाई बड़ी मेहनत के साथ लड़ी गयी.
इसके लिए सैकड़ों लोगों को कुर्बानी देनी पड़ी है. हक के लिए शिक्षित होने की आवश्यकता है. शिक्षा एक ऐसी पूंजी है जिसे कोई नहीं लूट सकता है. आप अपने बच्चों को स्कूल भेजें. उन्होंने कहा कि नशापान समाज को खोखला करते जा रहा है. नशापान से युवकों को दूर रहने की आवश्यकता है.
राज्य के युवा मुख्यमंत्री युवाओं के लिए रोजगार, खेतों में पानी, राज्य की अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य किया जायेगा. सिसई विधान सभा प्रभारी सह झामुमो केंद्रीय सदस्य जीगा मुंडा ने कहा कि दिशोम गुरु की अगुवाई में अलग राज्य की लड़ाई लड़ी गयी. राज्य की जनता को अपनी सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता है. राज्य में पूर्ण बहुमत में झामुमो की सरकार जब तक नहीं बनेगी राज्य का विकास संभव नहीं है. झामुमो राज्य के विकास लिए सदैव तत्पर रहा है.
पड़हा जतरा झारखंड की संस्कृति व सभ्यता की पहचान है. इसे बचाने की आवश्यकता है. मौके पर पतरस लकड़ा, विजय यादव, जलेश्वर महली, दिगंबर, सत्येंद्र, सुकरा पाहन, केवल मुंडा, जाबीर फरास, दिपेश्वा महतो, दिलेश्वर महली, करजू महली, दिलीप पाहन, रामबाबा कुजूर सहित कई लोग उपस्थित थे. इससे पूर्व आगत अतिथियों का महिला मंडल के सदस्यों ने स्वागत किया.