गुमला : कामडारा थाना क्षेत्र के पलमकेरा गंझुटोली निवासी दानियल सुरीन की अनिल गोप ने टांगी से मार कर हत्या कर दी. घटना विगत सोमवार की शाम की है. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.
विवाद इतना बढ़ गया कि अनिल ने आवेश में आ कर दानियल पर टांगी से वार कर दिया. जिसमें उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि दोनों के विवाद को स्थानीय लोगों ने सुलझाने का भी प्रयास किया था. इसके बावजूद घटना हुई. घटना के बाद ग्रामीणों ने अनिल गोप को पकड़ लिया गया और एक कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी गयी.
पुलिस मंगलवार की सुबह गांव पहुंच कर अनिल को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है अनिल शराब पीये हुए थे और वह पागलों जैसा व्यवहार भी करता था. फिलहाल पुलिस ने अनिल गोप को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है.