घाघरा. ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाने व प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से घाघरा प्रखंड के कुगांव गांव में अपना पानी अपना विकास परियोजना के तहत किसानों के बीच कटिंग हाइब्रिड नेपियर घास कटिंग मशीन का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बायफ झारखंड संस्था द्वारा आदित्य बिरला कैपिटल फाउंडेशन के सहयोग से संचालित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुखिया गीता उरांव ने कुगांव व देवाकी ग्राम पंचायतों के कुल 60 किसानों के बीच हाइब्रिड नेपियर घास की कटिंग का वितरण किया. परियोजना के पदाधिकारियों ने बताया कि इस पहल का मुख्य लक्ष्य किसानों के लिए पशुपालन में चारे की उपलब्धता को सुनिश्चित करना और उनकी आजीविका के साधनों को मजबूती प्रदान करना है. मौके पर संस्था के प्रोजेक्ट लीडर प्रत्युष बेहेरा, सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर आकाश पात्र, कन्वर्जेंस सुपरवाइजर सुमारेन बाखला, राजू उरांव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

