21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीओ को विरमित करें:डीसी

बीसीओ को विरमित करें:डीसीजारी स्थानांतरण के बाद भी बीडीओ चैनपुर में जमे हुए हैचैनपुर में बीसीओ को देख डीसी भड़के, लगायी फटकार4 गुम 4 में चैनपुर ब्लॉक का निरीक्षण कर निकलते डीसी4 गुम 5 में चैनपुर ब्लॉक के कर्मचारियों से बात करतेप्रतिनिधि, चैनपुर(गुमला)डीसी दिनेशचंद्र मिश्र शुक्रवार को चैनपुर प्रखंड पहुंच प्रखंड का औचक निरीक्षण किये. […]

बीसीओ को विरमित करें:डीसीजारी स्थानांतरण के बाद भी बीडीओ चैनपुर में जमे हुए हैचैनपुर में बीसीओ को देख डीसी भड़के, लगायी फटकार4 गुम 4 में चैनपुर ब्लॉक का निरीक्षण कर निकलते डीसी4 गुम 5 में चैनपुर ब्लॉक के कर्मचारियों से बात करतेप्रतिनिधि, चैनपुर(गुमला)डीसी दिनेशचंद्र मिश्र शुक्रवार को चैनपुर प्रखंड पहुंच प्रखंड का औचक निरीक्षण किये. अचानक डीसी को देख अधिकारी व कर्मचारियों के होश उड़ गये. डीसी ने पहले चुनाव कार्यों की जानकारी ली. एसडीओ जयप्रकाश झा व बीडीओ कुमार बंधु कच्छप से चुनाव संबंधी पूछताछ की. इसके बाद नामांकन केंद्र को देखा. सीओ सुमंत तिर्की ने मतदाता सूची कम होने की जानकारी दी. डीसी ने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर मतदाता सूची प्राप्त करें. निरीक्षण के क्रम में बीसीओ श्याम कुमार सिंह को चैनपुर ब्लॉक में देखकर डीसी भड़क उठे. उन्होंने कहा कि जब आपको परमवीर अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड का प्रभार दिया गया है, तो आप यहां क्या कर रहे हैं. डीसी ने ब्लॉक परिसर में ही बीसीओ को फटकार लगायी. उन्होंने बीसीओ को तत्काल जारी ब्लॉक में योगदान देने का निर्देश दिया है. चैनपुर प्रखंड के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप से बीसीओ को विरमित करने के लिए कहा है. उन्होंने बीसीओ को विरमित नहीं करने के लिए बीडीओ को भी फटकार लगायी हैं. डीसी ने कहा कि इस प्रकार काम नहीं चलेगा. काम ईमानदारी से करें. मौके पर बीसीओ श्री सिंह ने कहा कि मुझे जारी का अतिरिक्त प्रभार मिला है. लेकिन चैनपुर बीडीओ चुनाव में स्टाफ की कमी व काम अधिक होने के कारण विरमित नहीं कर रहे हैं. बीसीओ ने कहा कि प्रभार लेने संबंधी जबतक मुझे चिट्ठी नहीं मिलती है. मैं जारी ब्लॉक में प्रभार नहीं ले सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें