लीड :15::: : क्षेत्र का दौरा शुरू, वोट देने की अपील 5 गुम 12 में जगदीश साहू5 गुम 13 में महावीर उरांव5 गुम 14 में भैयाराम उरांव5 गुम 15 में दिलीप साहूप्रतिनिधि, गुमलाचुनाव चिह्न मिलते ही प्रत्याशियों ने क्षेत्र में ताकत झोंक दी है. गुरुवार को प्रत्याशियों ने क्षेत्र का दौरा कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील किये. प्रत्याशियों ने कहा कि एक मौका दें, विकास करेंगे. मध्य क्षेत्र के प्रत्याशी महावीर उरांव ने कहा कि जनता पूर्व के प्रतिनिधियों के कामों को देख चुकी है. विकास के नाम पर वोट लिये. लेकिन कहीं कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जनता एक अवसर दें. विकास करके बतायेंगे. गांव का बेटी हूं. गांव की दुख तकलीफ दूर करूंगा. जगदीश साहू ने कहा कि शुरू से मैं जनता के बीच रह कर काम करते आया हूं. जनता से अनुरोध है कि विकास के लिए साथ दें. ताकि मैं गांवों का विकास कर सकूं. उन्होंने कहा कि अभी तक जितने भी प्रतिनिधि बने हैं. सभी ने ठगने का काम किया है. मुखिया प्रत्याशी भैयाराम उरांव ने कहा कि जनता विकास के लिए साथ दें. ताकि क्षेत्र की तसवीर बदल सके. पंचायत समिति सदस्य दिलीप साहू ने कहा कि पूर्व के प्रतिनिधियों ने ठगा है. इसबार लोग ठगने से बचें.
BREAKING NEWS
लीड :15::: : क्षेत्र का दौरा शुरू, वोट देने की अपील
लीड :15::: : क्षेत्र का दौरा शुरू, वोट देने की अपील 5 गुम 12 में जगदीश साहू5 गुम 13 में महावीर उरांव5 गुम 14 में भैयाराम उरांव5 गुम 15 में दिलीप साहूप्रतिनिधि, गुमलाचुनाव चिह्न मिलते ही प्रत्याशियों ने क्षेत्र में ताकत झोंक दी है. गुरुवार को प्रत्याशियों ने क्षेत्र का दौरा कर अपने पक्ष में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement