17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :3:::: दवाई दोस्त दुकान खुला

लीड :3:::: दवाई दोस्त दुकान खुलागरीबों को मिलेगी मदद, कम कीमत पर उपलब्ध होंगी दवाइयांफोटो- एलडीजीए-3 फीता काट कर उदघाटन करते पावन एक्का.लोहरदगा. दवाई दोस्त दुकान का उदघाटन इस्ट गोला रोड मरांडी नर्सिंग होम के सामने नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने फीता काट कर किया. इस दुकान में दवाई दोस्त की तरह 50 से […]

लीड :3:::: दवाई दोस्त दुकान खुलागरीबों को मिलेगी मदद, कम कीमत पर उपलब्ध होंगी दवाइयांफोटो- एलडीजीए-3 फीता काट कर उदघाटन करते पावन एक्का.लोहरदगा. दवाई दोस्त दुकान का उदघाटन इस्ट गोला रोड मरांडी नर्सिंग होम के सामने नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने फीता काट कर किया. इस दुकान में दवाई दोस्त की तरह 50 से 85 प्रतिशत डिस्काउंट पर ब्रांडेड जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध होंगी. दवाई दोस्त को पोद्दार और बैरोलिया ट्रस्ट चलाती है. यह दुकान पुनीत एवं पंकज पोद्दार ने अपने स्व पिता प्रेम कुमार पोद्दार एवं राजीव बैरोलिया ने अपने दादाजी रुकमांनंद बैरोलिया की स्मृति में खोला है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुनीत कुमार पोद्दार ने बताया कि दुकान का लक्ष्य है कि दवाई के खर्च से दुखी लोगाें को सस्ती ब्रांडेड जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करा कर उनकी पीड़ा और खर्च कम करना है. दवाई दोस्त आसपास के लोगों की बहुत मदद करता है और हर दुकान उनका दवाइयों पर खर्च कम कर देता है. क्षेत्र के लोगों में इस प्रयास से खुशी है. यह उन लोगाें के लिए फायदेमंद है जिन्हे रोजाना बल्ड प्रेशर, डायबिटीज, हृदय रोग जैसी बीमारियों के लिए दवाई खानी पड़ती है. ये दवाइयां उतनी ही फायदेमंद है, जितनी अन्य दवाइयां होती हैं. इन दवाइयों को खाकर अपना बहुमूल्य पैसा बचा सकते हैं. इस दुकान में डायबिटीज की दवा जो बाजार में 116 रुपये में मिलती है, वह यहां मात्र 15 रुपये में उपलब्ध होगी. इसी तरह सेटरीजीन जिसका कीमत 20.16 पैसा है वह यहां मात्र 2.50 रुपये में मिलेगी. गैस की दवा जो बाजार में 68 रुपये में मिलती है, वो यहां 12 रुपये में उपलब्ध होगी. मौके पर राजीव बैरोलिया, पंकज पोद्दार, विक्रांत देव, प्रमोद पुजारी, सतीश महतो, अमित, सुमित, विशाल सोनी, हनुमान राजगड़िया सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें