लीड :4:::: गुड न्यूज : गरीबों को अनाज मिले फ्लैग :::::: नौकरी पेशा व रिटायर शिक्षक, दारोगा ने लौटाया राशन कार्ड.बिशुनपुर बीडीओ की अपील पर धनी संपन्न लोगों की पहल3 गुम 7 में बीडीओ को राशन कार्ड लौटाते लोग.3 गुम 19 में व्यासचंद्र गुप्ता.3 गुम 20 में बच्चन चौरसिया.3 गुम 21 में बंधु विलास भगत.3 गुम 22 में मनोज कुमार साहू.प्रतिनिधि, बिशुनपुर(गुमला)बिशुनपुर प्रखंड के लोगों ने अद्भुत पहल की है. गरीब लोगों को अनाज मिले, कोई भूखा न सोये. इसके लिए धनी संपन्न, रिटायर शिक्षक, दारोगा व व्यवसायी वर्ग ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत बने राशन कार्ड को वापस करने का निर्णय लिया है. बीडीओ रवींद्र गुप्ता की अपील पर लोगों ने यह कदम उठाया है. मंगलवार को नौ लोगों ने अपना राशन कार्ड बीडीओ को सौंप दिया. बीडीओ की मानें तो अभी तक 40 लोगों ने राशन कार्ड वापस करने के लिए अपना नाम दिया है. वहीं बनारी, नरमा व बिशुनपुर के 200 से अधिक लोग एक सप्ताह के अंदर अपना राशन कार्ड वापस कर सकते हैं. इसके लिए कई गांवों में बैठक भी हुई है. जिसमें लोगों ने गरीबों का पेट भरने के लिए अपना कार्ड वापस करने का निर्णय लिया है. लोगों ने कहा : राशन कार्ड की जरूरत प्रखंड में रहनेवाले गरीब लोगों को ज्यादा है.आदिम जनजातियों को प्राथमिकताबीडीओ रवींद्र गुप्ता ने कहा : जो लोग राशन कार्ड वापस कर रहे हैं, इन कार्डो को गरीब लोगों के बीच बांटा जायेगा. इसमें पाट क्षेत्र में रहनेवाले आदिम जनजातियों को प्राथमिकता दी जायेगी. इसके बाद विधवा, नि:शक्त व अत्यंत गरीब लोगों को राशन कार्ड दिया जायेगा.कार्ड वापसी की ऐसे मिली प्रेरणारसोई गैस में सब्सिडी नहीं लेने की सरकार की अपील का अच्छा प्रभाव धनी संपन्न, सरकारी नौकरी पेशावालों पर पड़ा है. सरकार की इसी अपील को प्रेरणा मानते हुए बीडीओ रवींद्र गुप्ता ने बिशुनपुर प्रखंड के कुछ लोगों से अपना राशन कार्ड वापस करने की अपील की थी.इन लोगों ने किये कार्ड वापसडीएसपी अनुज कुमार के पिता रिटायर शिक्षक बंधु विलास भगत, व्यवसायी व्यासचंद्र गुप्ता, बच्चन चौरसिया, पूर्व बीपीओ अजय लकड़ा, टीचर फिलिशियन बाड़ा, टीचर बेला तिर्की, पूर्व दारोगा एलेक्सियुस कुजूर, टीचर जुलिता एक्का, मनोज कुमार साहू आदि ने कार्ड वापस किये हैं.लोगों ने कहा : गरीबों के हित में निर्णयकार्ड लौटानेवाले लोगों ने कहा कि यह गरीबों के हित में लिया गया बड़ा निर्णय है. इसमें सभी लोगों को आगे आकर कार्ड लौटना चाहिए. लोगों ने कहा कि बिशुनपुर प्रखंड के कई परिवार गरीब हैं. जिनके पास खाने के लिए अनाज नहीं है. अगर कुछ लोग कार्ड वापस करते हैं, तो इससे गरीब लोगों का पेट पलेगा.प्रभात खबर की अपीलबिशुनपुर में अच्छी पहल हुई है. इसका हम स्वागत करते हैं. क्या सिर्फ बिशुनपुर में ही ऐसी पहल होगी. हम क्यों पीछे रहे. दूसरे प्रखंड के लोग भी इस पहल में शामिल हों. अगर हमारे एक राशन कार्ड से कई गरीबों का पेट भरता है, तो इसमें फिर क्यों पीछे रहें. हम भी पुण्य कमायें. गरीबों के लिए अपना राशन कार्ड सरकार को वापस करने की पहल करें.
BREAKING NEWS
लीड :4:::: गुड न्यूज : गरीबों को अनाज मिले
लीड :4:::: गुड न्यूज : गरीबों को अनाज मिले फ्लैग :::::: नौकरी पेशा व रिटायर शिक्षक, दारोगा ने लौटाया राशन कार्ड.बिशुनपुर बीडीओ की अपील पर धनी संपन्न लोगों की पहल3 गुम 7 में बीडीओ को राशन कार्ड लौटाते लोग.3 गुम 19 में व्यासचंद्र गुप्ता.3 गुम 20 में बच्चन चौरसिया.3 गुम 21 में बंधु विलास भगत.3 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement