लीड :::11:: हम आचरण में बदलाव लायें: फादर थोमस जामपानी पल्ली में तीन दिवसीय क्रुशवीर रैली का समापनफोटो: 1 एसआईएम: मिस्सा कराते फादर. 2 – गीत संचालन करते मंडली सदस्य. 3- उपस्थित मसीहीप्रतिनिधिसिमडेगा. प्रभु का वचन सुन कर अपने आचरण में बदलाव लायें. प्रभु के बताये गये मार्ग पर चल कर लोगों की मदद करें. उक्त बातें अपने प्रवचन के दौरान जामपानी पल्ली परिसर में तीन दिवसीय क्रुशवीर रैली के समापन के अवसर पर पल्ली पुरोहित फादर थोमस सोरेंग ने कही. कहा कि प्रभु हम सब का रखवाला है. हमें उनकी की प्रार्थना करनी चाहिए. उन्हीं के वचनों का चिंतन व मनन करना चाहिए. प्रभु के वचनों को अपने जीवन में साकार करें. दुखों से मुक्ति मिलेगी. किसी भी स्थिति में आप प्रभु के बताये गये रास्तों से नहीं भटकें. प्रभु आपकों नेक राह पर चलने की शक्ति दे. ईश्वर हर संकट से आपकी रक्षा करेंगे. क्रुशवीर रैली के समापन के अवसर पर रविवार को मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मुख्य अनुष्ठाता के रूप में पल्ली पुरोहित फादर थोमस सोरेंग ने धर्म विधि करायी. आज कार्यक्रम का उदघाटन रेंफ फादर डीन द्वारा किया गया. तीन दिवसीय करार्यक्रम के दौरान 29 अक्तूबर को नामांकन, क्रुशवीर रैली, स्वागत व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 30 को मनन चिंतन पवित्र मिस्सा बलिदान, दृश्य प्रस्तुती, स्मृति लेख सहित अन्य कार्यक्रम भी हुए. 31 को कार्यक्रम के अंतिम दिन पवित्र मिस्सा का आयोजन किया गया. दृश्य प्रस्तुती, एकल नृत्य, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित एकल अभिनय का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के समापन के अवसर पर आज प्रवेश नाच, आरसी स्कूल के बच्चें द्वारा पल्ली पुराहित थोमस सोरेंग की अगुवाई में मिस्सा अनुष्ठान किया गया. मिस्सा अनुष्ठान में फादर अगुस्टीन लकड़ा, फादर जोन केरकेट्टा ने सहयोग किया. कोयर दल द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया. सेवक के रूप में अजय केरकेट्टा, सुमन केरकेट्टा, पवित्र सोरेंग, उज्जवल कं डुलना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.प्रतियोगिता में जामपानी को प्रथम स्थानतीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान यहां पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्रतियोगिताओं में 110 अंक प्राप्त कर जामनापी पहले स्थान पर रहा. इसी प्रकार 50 अंक लाकर समसेरा द्वितीय तथा 40 अंक प्राप्त कर बेहरीनबासा तीसरे स्थान पर रहा. प्रतियोगितो को संपन्न कराने में मुख्य रूप से फादर अंतोनी हेंब्रोम, सिस्टर सिलिबियो ने सराहनीय भूमिका निभायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सिस्टर फुलरीदा, सिस्टर राजकिशोरी, सिस्टर अलबीना, सिस्टर उषा, सिस्टर विनीता, सिस्टर मंजूला, सिस्टर सरिता, सिस्टर संध्या, सिस्टर सोनम, सिस्टर नेहा, फादर अनुप, प्रचारक, ताराबोगा, समसेरा, भुरकुंडा, जामपानी, सलंगापोश, कछूपानी, पीड़ियापोंछ के अलावा अन्य जगहों के पूरोहितों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
लीड :::11:: हम आचरण में बदलाव लायें: फादर थोमस
लीड :::11:: हम आचरण में बदलाव लायें: फादर थोमस जामपानी पल्ली में तीन दिवसीय क्रुशवीर रैली का समापनफोटो: 1 एसआईएम: मिस्सा कराते फादर. 2 – गीत संचालन करते मंडली सदस्य. 3- उपस्थित मसीहीप्रतिनिधिसिमडेगा. प्रभु का वचन सुन कर अपने आचरण में बदलाव लायें. प्रभु के बताये गये मार्ग पर चल कर लोगों की मदद करें. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement