लीड ::5:: ख्रीस्त जीवन सबसे सुंदर व सुखमय है: बिशप दृढ़ीकरण संस्कार समारोह को आयोजन किया गयाफोटो: 1 एसआईएम: 18- मिस्सा करते बिशप, 19- प्रसाद ग्रहण कराते बिशप, 20- उपस्थित मसीहीप्रतिनिधिसिमडेगा. जलडेगा के भीतबुना पारिश में रविवार को दृढ़ीकरण संस्कार समारोह को आयोजन किया गया. आयोजित संस्कार समारोह में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्मप्रांत धर्माध्यक्ष भीमसेन बरवा उपस्थित थे. बिशप स्वामी बरवा की अगुवाई में पवित्र मिस्सा पूजा बलिदान किया गया. इस दौरान 210 युवक-युवतियों का दृढ़ीकरण संस्कार कराया गया. बिशप स्वामी विंसेट बरवा ने पवित्र तेल से माथे पर क्रूस चिह्न बना कर व माथे पर आशीष कर दृढ़ीकरण संस्कार दिया गया. उन्होंने आपने आशीष वचनों में कहा कि जो प्रभु पर ध्यान लगाते हैं, उस पर आबा ईशु ध्यान देते हैं. ख्रीस्तीय जीवन सबसे सुंदर व सुखमय जीवन है. ख्रीस्तीय जीवन प्रेम, आनंद, शांति, सौम्यता और संयम से जीवन जीने का प्रेरणा प्रदान करता है. दृढ़ीकरण संस्कार पाने के बाद युवक-युवती साधारण मनुष्य जीवन से बदल कर ख्रीस्तीय जीवन में प्रवेश करते है. यह ईशु ख्रीस्त की तरह पवित्र आत्मा का वरदान है. बिशप ने कहा कि आज सभी प्रकार के संतों का पर्व है. वर्ष का पहला बपतिस्वां सप्ताह है. इस दौरान पारिस परिसर में नव निर्माण भवन का बिशप ने अाशीष किया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मिस्सा गीत प्रस्तुत किया. विद्यालय स्कूली बच्चों द्वारा मिस्सा पूजा के बाद बिशप स्वामी के सम्मान में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पल्ली पुरोहित फादर लीनुस बुढ़ ने धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम का समापन किया. यहां पर सिस्टर वीणा वीसी, फादर एडमोन बाड़ा, एवं पारिस मंडली कैथलिक संघ महिला संघ सस्दय सहित अन्य लोगों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया.
BREAKING NEWS
लीड ::5:: ख्रीस्त जीवन सबसे सुंदर व सुखमय है: बिशप
लीड ::5:: ख्रीस्त जीवन सबसे सुंदर व सुखमय है: बिशप दृढ़ीकरण संस्कार समारोह को आयोजन किया गयाफोटो: 1 एसआईएम: 18- मिस्सा करते बिशप, 19- प्रसाद ग्रहण कराते बिशप, 20- उपस्थित मसीहीप्रतिनिधिसिमडेगा. जलडेगा के भीतबुना पारिश में रविवार को दृढ़ीकरण संस्कार समारोह को आयोजन किया गया. आयोजित संस्कार समारोह में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement