27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि देने में असमानता, शक्षिकों में रोष

राशि देने में असमानता, शिक्षकों में रोष भंडरा/लोहरदगा. सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालन के लिए ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं संयोजिका के बैंक खाते में दी जानेवाली राशि में असमानता का आरोप शिक्षक लगा रहे हैं. सरकारी विद्यालयों के खाते में दी जानेवाली राशि का कोई भी पैमाना यहां नहीं लागू है. इसके कारण […]

राशि देने में असमानता, शिक्षकों में रोष भंडरा/लोहरदगा. सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालन के लिए ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं संयोजिका के बैंक खाते में दी जानेवाली राशि में असमानता का आरोप शिक्षक लगा रहे हैं. सरकारी विद्यालयों के खाते में दी जानेवाली राशि का कोई भी पैमाना यहां नहीं लागू है. इसके कारण विद्यालयों के खाते में असमान राशि दी जा रही है. विद्यालयों के अध्यक्ष संयोजिका का कहना है कि विभाग द्वारा दी जानेवाली असमान राशि के कारण आधा से अधिक विद्यालयाें में मध्याह्न भोजन की राशि हमेशा घाटे में रहती है. जबकि कुछ चुनिंदा विद्यालयाें में राशि हमेशा अधिक होती है. विद्यालय के अध्यक्ष एवं संयोजिका का कहना है कि राशि आवंटन में एकरूपता होनी चाहिए. कक्षा छह से आठ में मध्य विद्यालय कुम्हरिया में 64 छात्र, मध्य विद्यालय कांजो में 93 छात्र हैं, यहां 59426 रुपये दिया गया है. जबकि उर्दू मध्य विद्यालय भंडरा में 380 विद्यार्थी हैं यहां 58946 रुपये, मध्य विद्यालय विटपी में 595 बच्चे हैं, यहां 92296 रुपये दिया गया है. मध्य विद्यालय बड़ागांई में 95 बच्चों पर मात्र 14736 रुपये दिया गया है. कक्षा एक से पांच में मध्य विद्यालय कांजो में 81 बच्चें हैं, यहां 39266 रुपये आवंटन दिया गया है. मध्य विद्यालय विटपी में 251 बच्चे हैं यहां 28712 रुपये दिया गया है. मध्य विद्यालय उदरंगी में 161 बच्चे हैं, यहां 68417 रुपये दिया गया है. मध्य विद्यालय भौरों में 181 बच्चे हैं, यहां मात्र 20705 रुपये दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें