मतदान कार्य को गंभीरता से लेें :एसी मतदान कर्मियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गयाफोटोफाइल:16एसआइएम:3-प्रशिक्षण देते पदाधिकारी,4-उपस्थित मतदानकर्मीप्रतिनिधिसिमडेगा. स्थानीय नगर भवन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया.आयोजित प्रशिक्षण के पहली पाली में पूर्वाह्न दस बजे से एक बजे तक बानो, केरसई एवं बांसजोर प्रखंड के मतदानकर्मियों ने भाग लिया. वहीं दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे तक सिमडेगा व पाकरटांड़ प्रखंड के मतदानकर्मियों ने भाग लिया.प्रशिक्षण के दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. बताया गया कि चुनाव तीन चरणों में होगा. इसके लिये 22 नवंबर, 28 नवंबर व पांच दिसंबर तिथि निर्धारित की गयी है. चुनाव दिन के 11 बजे से तीन बजे तक होगा. कार्यक्रम में उपस्थित एसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने उपस्थित मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान कार्य को गंभीरता से लें. मतदान में कोई गड़बड़ी नहीं हो यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि समय का विशेष ख्याल रखें. सभी मतदानकर्मी अपने-अपने बुथों पर सही समय पर पहुंच कर मतदान कार्य को आरंभ करायेंगे.अपराह्न तीन बजे मतदान समाप्त करना है. किंतु जो लोग लाइन में लगे होंगे वह मतदान कर सकते हैं. श्री सिन्हा ने यह भी कहा कि मतदान के बाद मतदान पेटी को अच्छी तरह सील कर मतगणना केंद्र पर पहुंचाना मतदानकर्मियों की जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को अच्छी तरह समझ लें, ताकि मतदान के दिन कोई कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े. इस मौके पर सहायक जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उमेश बड़ाइक ने मतदान से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी उपस्थित मतदानकर्मियों को दी. उन्होंने बताया कि 17 अक्तूबर को आयोजित प्रशिक्षण के पहली पाली में जलडेगा, कुरडेग व बोलबा प्रखंड के कर्मी एवं दूसरी पाली में ठेठइटांगर व कोलेबिरा प्रखंड के कर्मी भाग लेंगे.वहीं द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सात नवंबर व नौ नवंबर को होगा.इस अवसर पर मुख्य रूप से एसडीओ दिलेश्वर महतो, बीडीओ बंधन लौंग के अलावा अन्य पदाधिकारी व मतदानकर्मी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मतदान कार्य को गंभीरता से लेें :एसी
मतदान कार्य को गंभीरता से लेें :एसी मतदान कर्मियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गयाफोटोफाइल:16एसआइएम:3-प्रशिक्षण देते पदाधिकारी,4-उपस्थित मतदानकर्मीप्रतिनिधिसिमडेगा. स्थानीय नगर भवन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया.आयोजित प्रशिक्षण के पहली पाली में पूर्वाह्न दस बजे से एक बजे तक बानो, केरसई एवं बांसजोर प्रखंड के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement