:9::: कलश यात्रा के साथ शारदीय नवरात्र प्रारंभ फोटो-एलडीजीए-20 कलश यात्रा में शामिल युवतियां. भंडरा/लोहरदगा. कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गया. नवरात्र के प्रारंभ होते ही वातावरण भक्तिमय हो चुका है. घर-घर में नवरात्र का पाठ श्रद्धा व भक्ति से की जा रही है. भंडरा में प्रात: नवयुवक संघ दुर्गापूजा समिति द्वारा कलश यात्रा की गयी. कलश यात्रा में भौरों नदी से जल लेकर पूजा पंडाल तक श्रद्धालु युवतियां लायी. भक्ति गीतों से वातावरण गुंजायमान हो रहा है. भंडरा, मसमानो, बेदाल, भौरो, भिठा सभी गांव में दुर्गापूजा पंडाल निर्माण का कार्य हो रहा है. मूर्ति निर्माण किया जा रहा है. दुर्गापूजा को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. दुर्गापूजा को लेकर लोग उत्साहित हैं.