19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभा में पहुंचे माओवादी, दिया भाषण

प्रतिनिधि, गुमला चैनपुर प्रखंड के कटकाही क्षेत्र में मजदूर दिवस पर आयोजित सभा में अचानक प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का दस्ता आ पहुंचा. वरदी में आये 100 से अधिक नक्सली बंदूक लिये हुए थे. नक्सलियों ने सभा स्थल को घेर लिया. फिर ग्रामीणों के साथ मजदूर दिवस मनाया. माओवादी वहां चार घंटे रुके रहे. […]

प्रतिनिधि, गुमला चैनपुर प्रखंड के कटकाही क्षेत्र में मजदूर दिवस पर आयोजित सभा में अचानक प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का दस्ता आ पहुंचा.

वरदी में आये 100 से अधिक नक्सली बंदूक लिये हुए थे. नक्सलियों ने सभा स्थल को घेर लिया. फिर ग्रामीणों के साथ मजदूर दिवस मनाया. माओवादी वहां चार घंटे रुके रहे. माओवादी के दक्षिणी कोयल शंख जोन के प्रवक्ता दीनबंधु ने दो घंटे तक भाषण दिया. लोगों से शोषण व अत्याचार के खिलाफ खड़ा होने के लिए कहा. कहा कि एक मई भारत वर्ष के मजदूर व किसानों के लिए ऐतिहासिक दिन है. लेकिन राज्य व केंद्र की सरकार मजदूर व किसानों के साथ अन्याय कर रही है.

खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड राज्य को पूंजीपतियों के हाथों सौंप दिया गया है. यही वजह है कि हम गरीब हैं. बेकार हैं और शोषक वर्ग शासन कर रहे हैं. गरीबों के लिए हथियार उठाये हैं माओवादी सबजोनल कमेटी के अशोक उर्फ प्रसाद ने कहा कि भाकपा माओवादी कभी बेकसूर लोगों को परेशान नहीं किया है. आज हम हथियार उठा कर चल रहे हैं, तो मजदूर किसानों के लिए. पूंजीपति व शोषक वर्ग के खिलाफ भाकपा माओवादी लड़ाई लड़ रहा है. सभा में माओवादियों के साथ ग्रामीणों ने भी नारेबाजी की. एक मई को आयोजित सभा में कटकाही, डोकापाट, बेसनापाट, लिंगिरपाट, भडि़या पाट के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें