गुमला :स्वास्थ्य विभाग के राज्य निदेशक रमेश कुमार व उपनिदेशक डॉ एडीएन प्रसाद शनिवार शाम को गुमला पहुंचे. डॉ आरबी चौधरी के अपहरण की घटनाक्रम की जानकारी ली. घटना के विरुद्ध हड़ताल की स्थिति के बारे में सीएस डॉ एसएन झा से बात किये. निदेशक ने कहा कि अपहरण के बाद उत्पन्न स्थिति की जानकारी ली है.
इसका रिपोर्ट सरकार को सौंपा जायेगा. अधिकारियों ने डॉक्टर के अपहरण की निंदा भी की. इसके बाद वे लोग डॉ चौधरी के निजी क्लिनिक पहुंचे और वहां कार्यरत लोगों से बातचीत की. उन्होंने आंदोलन के संबंध में कहा कि डॉक्टर के अपहरण से सभी गुस्सा में है. यह सिर्फ अपनी मांग रखने का तरीका है. उन्होंने सदर अस्पताल में बीते तीन माह से खत्म जीवन रक्षक दवा की कमी पर कहा कि दवा की कमी को लेकर रांची में बैठक हुई है. बहुत जल्द दवा खरीद कर ली जायेगी. 84 दवा की निविदा निकाली जायेगी. सीएस को पैसा उपलब्ध करा दिया जायेगा.