27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही थाली में खाते थे, एक ही दिन मरे

बिशुनपुर : बिशुनपुर के बेती ठकैरटोली गांव में दो दोस्तों की हत्या से ग्रामीण शोक में हैं. हालांकि महिपाल को रामनाथ की हत्या करने के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने उसको भी मार दिया. ग्रामीणों के अनुसार महिपाल पागल हो गया था. इस कारण उसे मारना पड़ा. उसकी हत्या से ग्रामीण शोक में हैं. लोगों के […]

बिशुनपुर : बिशुनपुर के बेती ठकैरटोली गांव में दो दोस्तों की हत्या से ग्रामीण शोक में हैं. हालांकि महिपाल को रामनाथ की हत्या करने के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने उसको भी मार दिया. ग्रामीणों के अनुसार महिपाल पागल हो गया था. इस कारण उसे मारना पड़ा. उसकी हत्या से ग्रामीण शोक में हैं. लोगों के अनुसार रामनाथ व महिपाल दोनों अच्छे दोस्त थे. एक ही थाली में खाना खाते थे. अक्सर एक साथ कहीं घूमने भी जाते थे. लेकिन संयोग था. दोनों एक ही दिन मरे.

फर्क इतना था कि एक दोस्त ने दूसरे की हत्या की और हत्यारे दोस्त को ग्रामीणों ने मार गिराया. इस मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज किया है. एक प्राथमिकी में महिपाल उरांव को आरोपी बनाया गया है. वहीं महिपाल की हत्या मामले में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी मणिलाल राणा ने कहा कि पुलिस हत्या मामले की जांच कर रही है. इधर ग्रामीणों का कहना है कि बेती ठकैरटोली गुरदरी थाना में पड़ता है.

लेकिन गांव से थाना की दूरी 30 किमी है. इस कारण गुरदरी पुलिस न जाकर बिशुनपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय से गुरदरी थाना की पुलिस पहुंचती तो इसमें किसी की जान बचायी जा सकती थी. वहीं घटना की सूचना पर नरमा, चटकपुर, मरवई व बनारी गांव के कई लोग घटना स्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मृतक महिपाल की पत्नी कमला देवी ने कहा कि घटना के वक्त वह अपने दो बच्चों को लेकर खेत गयी थी. सुबह को जब लौट कर आयी तो उसके पति की हत्या हो चुकी थी. उसने बताया कि सोमवार रात से शराब पीकर परेशान कर रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें