बिशुनपुर (गुमला) : बिशुनपुर से 10 किमी दूर बेती ठकैरटोली निवासी रामनाथ उरांव (40) को उसके दोस्त महिपाल उरांव (40) ने टांगी से वार कर हत्या कर दी. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने महिपाल को जिंदा जला कर मार डाला.
घटना मंगलवार की सुबह 5.30 बजे की है. दोनों दोस्त एलआइसी के एजेंट थे. थाना प्रभारी मणिलाल राणा पहुंचे और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. हत्या के कारण का पता नहीं चला है. पर पुलिस के मुताबिक महिपाल विक्षिप्त हो गया था. रामनाथ को मारने के बाद वह दूसरे लोगों को भी मार सकता था. इसलिए बचाव में ग्रामीणों ने उसे जिंदा जला दिया.
मिरचा जला कर घर के अंदर फेंका : सरिता देवी ने बताया कि उसका पति रामनाथ सुबह मोबाइल से बात करते हुए घर से निकला था. तभी महिपाल टांगी लेकर आया और उस पर छह-सात बार वार किया. रामनाथ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद महिपाल केश्वर उरांव के घर का दरवाजा पीटने लगा. तब तक गांव के लोग जुट गये. यह देख कर महिपाल अपने आठ माह के बेटे रोशन को लेकर घर के अंदर घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. ग्रामीणों को लगा कि महिपाल अपने बेटे को भी मार देगा.
इसलिए ग्रामीणों ने उसके घर की छप्पर को तोड़ दिया. फिर पुआल के साथ मिरचा जला कर घर के अंदर फेंका. जिससे महिपाल घर से निकला. लेकिन वह ग्रामीणों को मारने के लिए दौड़ाने लगा, तो ग्रामीणों ने उसे मार दिया.
हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. दोनों दोस्त थे. ग्रामीणों के अनुसार महिपाल मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मणिलाल राणा, थानेदार, बिशुनपुर