18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना से 40 मजदूर लौट रहे गुमला

तेलंगाना के नागरकुरनूल में नहर बनाने के काम में लगे गुमला जिले के मजदूरों के सब्र का बांध टूट गया.

आज और 30 मजदूर गुमला के लिए होंगे रवाना

(तेलंगाना टनल हाउस)

मजदूरों ने कहा : तीन माह की मजदूरी कंपनी ने नहीं दी . यहां मरने से अच्छा है कि अपने परिवार के साथ गांव में रहें.

27 गुम 39 में सुरंग के समीप गुमला के मजदूर आपस में चर्चा करते हुए

गुर्जय पासवान, गुमला

तेलंगाना के नागरकुरनूल में नहर बनाने के काम में लगे गुमला जिले के मजदूरों के सब्र का बांध टूट गया. गुरुवार को 40 मजदूर नहर बनाने का काम छोड़कर गुमला लौट रहे हैं. जबकि 30 मजदूर 28 फरवरी को तेलंगाना से गुमला के लिए रवाना होंगे. मजदूरों ने फोन पर बताया कि तीन माह की मजदूरी कंपनी नहीं दे रही है. यहां मरने से अच्छा है. अपने परिचार के साथ गांव में रहेंगे. मजदूर मधु साहू ने बताया कि गुमला के चार मजदूर पांचवें दिन भी सुरंग में फंसे हुए हैं. मजदूरों को निकालने के लिए प्रशासन लगा हुआ है. परंतु, सुरंग में फंसे मजदूरों अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. गुरुवार को तीन हेलीकॉप्टर से और सेना के जवान नहर निर्माण स्थल पर उतरे हैं. परंतु, गुमला के अन्य जो मजदूर नागरकुरनूल में हैं. उन्हें यहां रहने में परेशानी हो रही है. नहर निर्माण की जो स्थिति है. यहां अब कोई अपनी जान जोखिम में डालकर काम नहीं कर सकता. इसलिए धीरे-धीरे झारखंड के सभी मजदूर काम छोड़कर वापस अपने घर लौट रहे हैं.

ये चारों मजदूर फंसे हुए हैं

टनल में फंसने वाले मजदूरों में गुमला प्रखंड के करौंदी तिर्रा निवासी संतोष साहू, घाघरा प्रखंड के खंभिया कुंबाटोली निवासी अनुज साहू, पालकोट प्रखंड के उमड़ा नकटीटोली गांव निवासी संदीप साहू व रायडीह प्रखंड के कोबीटोली गांव निवासी जगता खेस है.

सुरंग में फंसे गुमला के चार मजदूरों को निकालने का प्रयास स्थानीय प्रशासन कर रहा है. परंतु, अबतक सफलता नहीं मिली है. सुरंग में फंसे मजदूरों से किसी प्रकार का संपर्क नहीं हो पा रहा है. ईश्वर ही अब हमारे बच्चों को बचा सकते हैं.

जीतू साहू, मजदूर संदीप साहू के पिता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें