आज और 30 मजदूर गुमला के लिए होंगे रवाना
(तेलंगाना टनल हाउस)
27 गुम 39 में सुरंग के समीप गुमला के मजदूर आपस में चर्चा करते हुए
गुर्जय पासवान, गुमलातेलंगाना के नागरकुरनूल में नहर बनाने के काम में लगे गुमला जिले के मजदूरों के सब्र का बांध टूट गया. गुरुवार को 40 मजदूर नहर बनाने का काम छोड़कर गुमला लौट रहे हैं. जबकि 30 मजदूर 28 फरवरी को तेलंगाना से गुमला के लिए रवाना होंगे. मजदूरों ने फोन पर बताया कि तीन माह की मजदूरी कंपनी नहीं दे रही है. यहां मरने से अच्छा है. अपने परिचार के साथ गांव में रहेंगे. मजदूर मधु साहू ने बताया कि गुमला के चार मजदूर पांचवें दिन भी सुरंग में फंसे हुए हैं. मजदूरों को निकालने के लिए प्रशासन लगा हुआ है. परंतु, सुरंग में फंसे मजदूरों अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. गुरुवार को तीन हेलीकॉप्टर से और सेना के जवान नहर निर्माण स्थल पर उतरे हैं. परंतु, गुमला के अन्य जो मजदूर नागरकुरनूल में हैं. उन्हें यहां रहने में परेशानी हो रही है. नहर निर्माण की जो स्थिति है. यहां अब कोई अपनी जान जोखिम में डालकर काम नहीं कर सकता. इसलिए धीरे-धीरे झारखंड के सभी मजदूर काम छोड़कर वापस अपने घर लौट रहे हैं.
जीतू साहू, मजदूर संदीप साहू के पिता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

