गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के दुंदुरिया निवासी अमित मिंज(28) सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना दिन के साढ़े 12 बजे की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित मिंज अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर बेड़ो जाने के लिए निकला था.
गुमला स्थित हवाई अड्डा के पास बोलेरो वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. बोलेरो के धक्के से अमित मिंज का दाहिना पैर का तलवा पूरी तरह कुचल गया. वह घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया. घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
स्थानीय लोगों द्वारा गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर गुमला एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय,थाना प्रभारी निरंजन तिवारी घटना स्थल पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और अविलंब घायल को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. गुमला सदर अस्पताल गुमला में अमित मिंज का प्राथमिक इलाज होने के उपरांत चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया. पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है.