23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भटके युवकों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास

गुमला : गुमला विधान सभा युवा कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा की अध्यक्षता में वार्ड नंबर तीन डारूटोली में युवाओं की बैठक हुई. इसमें युवाओं के समुचित विकास के लिए युवा क्लब का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष अमित टोप्पो, उपाध्यक्ष विकास राम, सचिव प्रदीप तिर्की, सह सचिव संतोष कुजूर व कोषाध्यक्ष अमर खलखो […]

गुमला : गुमला विधान सभा युवा कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा की अध्यक्षता में वार्ड नंबर तीन डारूटोली में युवाओं की बैठक हुई. इसमें युवाओं के समुचित विकास के लिए युवा क्लब का गठन किया गया.

जिसमें अध्यक्ष अमित टोप्पो, उपाध्यक्ष विकास राम, सचिव प्रदीप तिर्की, सह सचिव संतोष कुजूर कोषाध्यक्ष अमर खलखो को मनोनीत किया गया. साथ ही संरक्षक के रूप में राजनील तिग्गा एवं वार्ड पार्षद तारनिका कच्छप को मनोनीत किया गया. कमेटी गठन के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गठित कमेटी का नाम युवा प्रगति क्लब रखा जायेगा.

कमेटी गठन के उपरांत युवा कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा ने कहा कि युवा क्लब का गठन युवाओं को संगठित करने समाज के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए किया गया है. वर्तमान समय में युवा मुख्य धारा से भटक रहें हैं. इन्हें सही राह दिखाने के लिए युवा कांग्रेस कमेटी पहल की शुरूआत की हैं.

कहा कि संगठन में कुल 30 सदस्य होंगें, जिन्हें नेहरू युवा केंद्र से जोड़ा जायेगा. साथ ही आने वाले समय में क्लब के माध्यम से सामाजिक कार्य भी किये जायेंगे. मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने युवाओं के बीच खेल सामग्री का भी वितरण किया साथ ही युवाओं को संगठित होकर सामाजिक कार्य करने की अपील की.

इस मौके पर वार्ड पार्षद तारनिका कच्छप, नीलम नाग, संतोष कुजूर, रोहित तिग्गा, विकास राम, अमित टोप्पो, अमृत दावेठा, मनीष खलखो, कुशदीप एक्का, अमर खलखो, विकास तिर्की, अभिजीत टोप्पो, अमरदीप एक्का, पवन उरांव, सुमित सोरेंग, आकाश डुंगडुंग आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें