गुमला : व्यवहार न्यायालय गुमला में 24 जुलाई से पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत लगाया जायेगा. मेगा लोक अदालत 24 से शुरू होकर 28 जुलाई तक चलेगा. यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के सचिव उमेशानंद मिश्र ने दी.
श्री मिश्र ने बताया कि इस मेगा लोक अदालत में न्यायालय में लंबित उत्पाद अधिनियम, वन अधिनियम, अंतिम प्रपत्र, विद्युत अधिनियम, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 498 ए भादवि, द.प्र.स. 107, 144, बैंक ¬ण, मोटरयान दुर्घटना मुआवजा तथा दिवानी वादों का समझौता के आधार पर निष्पादन किया जायेगा.
इससे पूर्व भी गुमला व्यवहार न्यायालय परिसर में मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा चुका है. इसमें सैकड़ों लोगों के वादों का निष्पादन समझौता के आधार पर हुआ है. इस बार भी समझौता के आधार पर वादों का निष्पादन किया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले में बृहत रूप से प्रचार–प्रसार अभियान चलाया जा रहा है.