27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य पूरा नहीं होने पर डॉक्टरों का वेतन रुकेगा

गुमला : गुमला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य पखवारा की सफल को लेकर चिकित्सा पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को सीएस कार्यालय में हुई. मौके पर सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा ने कहा कि पखवारा का लक्ष्य अभी कोसों दूर है. 24 जुलाई तक 810 पुरुष की नसबंदी, 2010 महिलाओं का बंध्याकरण व 5250 कॉपर टी लगाने का लक्ष्य […]

गुमला : गुमला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य पखवारा की सफल को लेकर चिकित्सा पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को सीएस कार्यालय में हुई. मौके पर सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा ने कहा कि पखवारा का लक्ष्य अभी कोसों दूर है.

24 जुलाई तक 810 पुरुष की नसबंदी, 2010 महिलाओं का बंध्याकरण 5250 कॉपर टी लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पांच दिन गुजर चुका है और लक्ष्य अभी काफी पीछे है.

सीएस ने सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को 24 जुलाई तक हर हाल में निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. सीएस ने कहा कि निर्धारित तिथि तक निर्धारित लक्ष्य पूर्ण नहीं करने वाले चिकित्सकों कावेतन रोक दिया जायेगा. साथ ही विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.

सीएस ने स्वास्थ्य पखवारा की सफलता के लिए सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को नियमित रूप से सभी 11 सीएचसी में रोजाना कैंप करने का निर्देश दिया. ताकि निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके.

गौरतलब हो कि एनआरएचएम अनुबंध कर्मियों की हड़ताल से स्वास्थ्य पखवारा का लक्ष्य पूर्ण करने में काफी कठिनाई हो रही थी. अनुबंध कर्मियों की हड़ताल खत्म होने पर सीएस ने सभी अनुबंध कर्मियों को भी लक्ष्य प्राप्ति के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिया है.

इसके अलावा सीएस ने कहा कि प्रसव के दौरान यदि माता या शिशु की मौत हो जाती है, तो उसका रिपोर्टिग करनी है. रिपोर्ट तैयार कर उसे कार्यालय में जमा करना है, ताकि

इस बात की जांच की जा सके कि मातृ मृत्यु दर शिशु मृत्यु दर की स्थिति क्या है ? इसके लिए सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया. बैठक में एसीएमओ डॉ जेपी सांगा, डीपीएम समरेश सिंह, डीडीएम राजीव कुमार, डीपीसी जेवियर खाखा सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें