घाघरा (गुमला) : घाघरा थाना स्थित टाना भगत कॉलेज स्थित परिसर में झांगुर गुट के एक सदस्य शिव लाल उरांव की गला काट कर हत्या कर दी गयी. शव के पास एक परचा मिला जिस पर लिखा था कि लड़कीबाजी के कारण हत्या की गयी है.
इस संबंध में थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि तीन जुलाई को शिव लाल जेल से बेल पर छूटा था. वह हत्या के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है. इसका संबंध अपराधी संगठन झांगुर गुट के साथ था. पुलिस ने बताया कि शिवलाल बिशुनपुर थाना स्थित जेहन गुटुआ का रहने वाला था.
वह पांच जुलाई को एक युवती के साथ गुमला आया था. इसके बाद वह फिर लौट कर घाघरा आया. घटना के दिन भी एक लड़की के साथ देखा गया था. उस लड़की की पुलिस तलाश कर रही है. घाघरा पुलिस ने छह माह पूर्व ही टाना भगत स्कूल में उसे पकड़ कर जेल भेजा था. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी बरामद कर लिया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.