गुमला : एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार रविवार को अहले सुबह गुमला जेल में छापामारी की गयी. करीब दो घंटे तक चली इस छापामारी के दौरान जेल के अंदर से पांच मोबाइल व दो सिम बरामद किये गये. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैरक नंबर आठ से दो, बैरक नंबर छह से दो व बैरक नंबर पांच से एक मोबाइल मिला.
इसके अलावा दो अपराधियों के पास से दो सिम मिले हैं. पुलिस बरामद सिम से नंबरों का मिलान कर रही है. अब पुलिस उन नंबरों की जांच कर रही है कि उससे कहां-कहां फोन किये गये हैं. पुलिस को आशंका है कि जेल के अंदर से ही उग्रवादी व अपराधी व्यापारियों व अन्य लोगों से लेवी की मांग किया करते थे. इसके अलावा संगठन के सदस्यों से संपर्क करते थे.
पुलिस ने गुमला थाना जेल में बंद अपराधियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है. उन अपराधियों से भी पूछताछ की जायेगी. इस छापामारी दल में गुमला के सदर एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद, मुख्यालय डीएसपी कैलाश करमाली, घाघरा के थाना प्रभारी सुरेश कुमार सिंह, गुमला थाना प्रभारी निरंजन कुमार तिवारीसहित करीब एक सौ पुलिसकर्मी शामिल थे.